नोएडा-गाजियाबाद में लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग की टीमों ने नोएडा और गाजियाबाद के कई स्थानों पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन छापेमारी की।

By Edited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 04:12 PM (IST)
नोएडा-गाजियाबाद में लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग की छापेमारी
नोएडा-गाजियाबाद में लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग की छापेमारी

नोएडा/गाजियाबाद, जेएनएन। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में आयकर विभाग की जांच टीमों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, नोएडा के नियो अस्पताल में आज भी आयकर विभाग ने जांच-पड़ताल की। आयकर विभाग को यहां से काफी अहम दस्तावेज मिले हैं। आय से अधिक संपत्ति का ब्यौरा अस्पताल मालिक और उसके निदेशक जांच टीमों को दिखा नहीं सके। यहां पर आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार देर शाम तक पूरा होने की उम्मीद है। 

इससे पहले गाजियाबाद के कविनगर समेत कई इलाकों में बृहस्पतिवार को भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नगदी, कई लॉकर, सोने-हीरे के गहने, अघोषित संपत्तियों के दस्तावेज, पंप और सीमेंट एजेंसी से नकदी के लेन-देन के रजिस्टरों में हेराफेरी मिली है। बृहस्पतिवार सुबह से जारी सर्वे और सर्च आपरेशन देर रात तक जारी रहा।

आयकर विभाग के जांच शाखा ने सुबह आठ बजे शहर अंकित शर्मा की कविनगर स्थित ए-5 कोठी में सर्च आपरेशन शुरू किया। बड़े पैमाने पर आयकर चोरी की सूचना पर गुरुवार सुबह से आयकर जांच शाखा की कई टीमों ने एक साथ कारोबारी के कविनगर स्थित उनके आलीशान आवास, पेट्रोल पंप और सीमेंट एजेंसी पर छापेमारी शुरू की। आयकर छापे में टीम ने घेराबंदी कर किसी को अंदर-बाहर जाने से रोक दिया। पेट्रोल पंप और सीमेंट एजेंसी से नगदी के साथ खरीद-ब्रिकी रजिस्टरों में हेराफेरी मिलने पर जांच के लिए सीज किया गया है।

 विभागीय सूत्रों की माने तो सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां से भारी मात्रा में नकदी, कई लॉकर, सोने-हीरे के गहने, अघोषित संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। विभागीय अफसर देर रात तक सर्च में ऑपरेशन में लगे रहे। लोहा मंडी में रुपाली पेट्रोल पंप और श्री सीमेंट कंपनी की एजेंसी का गोदाम है। जांच शाखा के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि डा. अंकित शर्मा कॉलेज प्रबंध कमेटी में सचिव हैं। पूरी छानबीन के बाद यहां से बड़े पैमाने पर आयकर चोरी का मामला पकड़ में आ सकता है। इसके अलावा टीम ने उनके हापुड़ के पिलखुवा में जीएस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और एक आयुर्वेदिक कॉलेज में भी सर्वे ऑपरेशन चलाया। 

chat bot
आपका साथी