DU में दाखिले के लिए अब भी है मौका, 68 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर मिलेगा नामांकन

डीयू में इस वर्ष 68 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। छात्रों के लिए 79 स्नातक कार्यक्रम और 198 बीए प्रोग्राम की पेशकश की गई है। डीयू में 1550 से अधिक विषयों के संयोजन छात्र चुन सकते हैं। इस वर्ष से बीए रशियन आनर्स की शुरुआत भी की गई है। डीयू प्रवेश सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के जरिये देता है।

By uday jagtap Edited By: Sonu Suman Publish:Wed, 27 Mar 2024 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 08:36 PM (IST)
DU में दाखिले के लिए अब भी है मौका, 68 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर मिलेगा नामांकन
DU में दाखिले के लिए अब भी है मौका, 68 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर मिलेगा नामांकन।

HighLights

  • 68 कालेजों में 71 हजार सीटों पर डीयू दे रहा है प्रवेश

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी के लिए आवेदन की तिथि को 31 मार्च तक कर दिया है। ऐसे में छात्रों के पास दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश का एक और मौका है। छात्र अंबेडकर यूनिवर्सिटी (एयूडी) दिल्ली के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

दोनों ही विश्वविद्यालयों में प्रवेश सीयूईटी के जरिS दिए जाते हैं। डीयू ने स्नातक में प्रवेश के लिए इंफोर्मेशन बुलेटिन पहले ही जारी कर दिया है। एयूडी की प्रवेश संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

डीयू में इस वर्ष 68 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। छात्रों के लिए 79 स्नातक कार्यक्रम और 198 बीए प्रोग्राम की पेशकश की गई है। डीयू में 1550 से अधिक विषयों के संयोजन छात्र चुन सकते हैं। इस वर्ष से बीए रशियन आनर्स की शुरुआत भी की गई है। डीयू प्रवेश सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के जरिये देता है।

ये भी पढ़ेंः कोर्ट परिसर में विरोध-प्रदर्शन करना पड़ेगा महंगा, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम

डीयू सीएसएएस पोर्टल की शुरुआत करेगा

सीयूईटी पूरी होने के बाद डीयू सीएसएएस पोर्टल की शुरुआत करेगा। इसके जरिये छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। 2024-25 के सीयूईटी कैलेंडर के हिसाब से सीयूईटी स्नातक की परीक्षाएं 15 से लेकर 31 मई तक होंगी। सीयूईटी स्नातक के चार भाग हैं। श्रेणी एक ए में 13 भाषाएं, एक बी में 20 अतिरिक्त भाषाएं, श्रेणी दो में 27 डोमेन के विशिष्ट विषय और श्रेणी तीन में जनरल टेस्ट होगा।

इस बार छात्र अधिकतम छह विषय चुन सकते हैं। जनरल टेस्ट के साथ एक या दो भाषा का चुनाव कर सकते हैं। डीयू ने पिछले साल श्रेणी एक ए और एक बी को जोड़कर एक श्रेणी बनाई थी। जिसमें से एक भाषा और दूसरी श्रेणी में 27 डोमेन विशिष्ट विषय में से कम से कम तीन विषय छात्रों को चुनने थे।

छात्र इन्फॉर्मेशन बुलेटिन देखें

तीसरी श्रेणी में सामान्य पेपर को रखा गया था जो कुछ विषयों के लिए ही आवश्यक था। छात्र अधिक जानकारी के लिए डीयू का इंफोर्मेशन बुलेटिन (https://admission.uod.ac.in/?UG-Admissions) को देख सकते हैं। यहां डीयू के हर विषय के लिए दाखिले की योग्यता, कालेज अनुसार सीटों की संख्या, गाइडलाइंस जैसी जानकारी दी गई है। डीयू में पिछले वर्ष स्नातक में 68583 छात्रों ने प्रवेश लिया था।

प्रवेश की प्रक्रिया काफी लंबी चली थी। कई मापअप राउंड भी डीयू को करने पड़े थे। प्रवेश तय समय और नियत प्रक्रिया में हो जाएं, इसके लिए डीयू क्या रणनीति बना रहा है, यह स्पष्ट नहीं किया है।

एयूडी और आइपी में भी है प्रवेश का मौका

छात्रों के पास डीयू के अलावा प्रवेश के लिए एयूडी और आइपी यूनिवर्सिटी में भी मौका है। एयूडी में 20 विषयों और कार्यक्रमों में 1100 सीटों पर प्रवेश आमंत्रित किए गए हैं। पिछले वर्ष देश की शीर्ष चार यूनिवर्सिटी में एयूडी शुमार रहा था, जिनमें प्रवेश के लिए सीयूईटी के जरिये छात्रों ने आवेदन किए थे।

आईपी यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए स्वयं एक प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करती है। इसके लिए 10 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। 20 अप्रैल के बाद परीक्षा कराई जाएगी। जो सीटें खाली रह जाएंगी, उन पर सीयूईटी के जरिये प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका, ED की रिमांड में ही रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री

chat bot
आपका साथी