Indian Railway News: आज नहीं चलेंगीं कुछ लोकल ट्रेनें, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव; यहां लीजिए डिटेल

Indian Railway News रेलवे के अनुसार आजमगढ़-दिल्ली कैफियत सुपर फास्ट स्पेशल (ट्रेन नंबर-02225) व व देहरादून-दिल्ली मसूरी स्पेशल (ट्रेन नंबर-04042) ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया गया है। यह दोनों ट्रेनें उस दिन साहिबाबाद से तिलक ब्रिज होते हुए पहले नई दिल्ली जाएंगी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 07:50 AM (IST)
Indian Railway News: आज नहीं चलेंगीं कुछ लोकल ट्रेनें, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव; यहां लीजिए डिटेल
Indian Railway News: रविवार को नहीं चलेंगीं कुछ लोकल ट्रेनें, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव; यहां लीजिए डिटेल

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। लाल किला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 15 अगस्त को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके मद्देनजर रेलवे ने अस्थायी रूप से कई ट्रेनों के परिचालन के समय और मार्ग में परिवर्तन किया है। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद एमईएमयू (ट्रेन नंबर-04486) को रद कर दिया गया है। इस वजह से 15 अगस्त के दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे के अनुसार आजमगढ़-दिल्ली कैफियत सुपर फास्ट स्पेशल (ट्रेन नंबर-02225) व व देहरादून-दिल्ली मसूरी स्पेशल (ट्रेन नंबर-04042) ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया गया है। यह दोनों ट्रेनें उस दिन साहिबाबाद से तिलक ब्रिज होते हुए पहले नई दिल्ली जाएंगी। फिर वहां से पुरानी दिल्ली जाएंगी। इसके अलावा पुरानी दिल्ली से चलने वाली दिल्ली-कोटद्वार स्पेशल, दिल्ली-अलीपुर द्वार व दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन वापसी में शामली से ही वापस हो जाएगी।

तीन ट्रेनें रोक कर चलाई जाएंगी

बुलंदशहर-तिलकब्रिज (ट्रेन नंबर-04339), सहारनपुर-दिल्ली (ट्रेन नंबर- 04404) व लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल (ट्रेन नंबर- 05910) ट्रेन को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कुछ समय के लिए बीच में रोक लिया जाएगा। समारोह के बाद ये ट्रेनें आगे प्रस्थान करेंगी।

ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव

ट्रेन नंबर ट्रेन चलने का समय (सुबह) 04048 दिल्ली-कोटद्वार स्पेशल 08.30 बजे 05484 दिल्ली-अलीपुर द्वार स्पेशल 08.50 बजे 04401 दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल 09.00 बजे

उधर, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते 14 अगस्त की सुबह 6.00 बजे से दिल्ली मेट्रो से सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद कर दी जाएगी।

वहीं, 15 अगस्त के दिन लाल किले के आसपास के रूट्स को वाहन चालकों के लिए सुबह 4 से 10 बजे तक सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर सिर्फ आमंत्रित लोगों की गाड़ियों को ही जाने की अनुमति होगी।

chat bot
आपका साथी