Solar Eclipse June 2020: दिल्ली में अधिक समय तक दिखेगा सूर्यग्रहण, कई मामलों में होगा खास

Solar Eclipse June 2020ः 21 जून को पूर्ण सूर्यग्रहण कई मामलों में खास रहेगा। यह करीब 3.30 घंटे तक रहेगा जो सूर्य के करीब 97 फीसद भाग ढक लेगा।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 06:37 PM (IST)
Solar Eclipse June 2020: दिल्ली में अधिक समय तक दिखेगा सूर्यग्रहण, कई मामलों में होगा खास
Solar Eclipse June 2020: दिल्ली में अधिक समय तक दिखेगा सूर्यग्रहण, कई मामलों में होगा खास

नई दिल्‍ली [नेमिष हेमंत]। Solar Eclipse June 2020ः राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों के लिए यह रविवार खास रहेगा। क्‍योंकि एक ओर अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह पूरी राष्‍ट्रीय राजधानी योगमय रहेगी तो दिन में 11 सालों बाद एक बड़ी खगोलीय घटना घटेगी।

21 जून को पूर्ण सूर्यग्रहण कई मामलों में खास रहेगा। यह करीब 3.30 घंटे तक रहेगा जो सूर्य के करीब 97 फीसद भाग ढक लेगा। इस दौरान सूर्य चमकते रिंग के तौर पर दिखाई देगा। वैसे, तो पिछले साल भी सूर्यग्रहण लगा था। पर इतना वृहद और देर तक का सूर्यग्रहण वर्ष 2009 के बाद है।

सुबह 10.19 पर शुरू होगा सूर्य ग्रहण

इसके पहले इस तरह का अद्भूत दृश्‍य वर्ष 1996 में भी दिल्‍ली वालों को देखने को मिला था। दोपहर 12.01 पर पूर्ण सूर्यग्रहण में ऐसी स्‍थिति हो जाएगी कि दिन में भी अंधेरा छा जाएगा। इसका प्रारंभ 10.19 सुबह हो जाएगा। धीरे-धीरे सूर्य के सामने चंद्रमा आने लगेगा। यह सूर्यग्रहण दोपहर बाद 1.48 बजे तक चलेगा।

चाणक्‍यपुरी स्‍थित नेहरू तारामंडल की निदेशक रत्‍ना श्री ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि वह सूर्यग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखें। बल्‍कि सूर्य से बचाव वाले चश्‍में के साथ देखें। इसके साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए एक जगह जुटने से परहेज करें।

कोरोना को ही देखते हुए इस बार तारामंडल में जाकर सूर्यग्रहण देखने को नहीं मिलेगा। इस कारण खगोल में दिलचस्‍पी रखने वाले लोग मायूस हैं। पर कोई बात नहीं, इसके लाइव प्रसारण की व्‍यवस्‍था की गई है।

नेहरू तारामंडल में सूर्य किरणों से बचाव का विशेष बॉक्‍स तैयार किया गया है, जिसमें वेब कैमरा भी लगाया गया है, जिससे रिकार्डिंग का सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पेज के माध्‍यम से होगा। वहीं, सूर्यग्रहण देखने के लिए कुछ कीमत पर चश्‍में उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं। बता दें कि इसी जून महीने में चंद्र ग्रहण भी लगा था। इसके बाद अब सूर्य ग्रहण लग रहा है। 

chat bot
आपका साथी