सोशल मीडिया ने बदल दी परिवार की जिंदगी, यूजर्स ने कुछ दिनों में जुटा लिए 24 लाख रुपये

सफाई कर्मचारी अनिल की मौत के बाद उनके परिवार की बदहाली की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग इस परिवार की मदद के लिए आगे आए।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:21 PM (IST)
सोशल मीडिया ने बदल दी परिवार की जिंदगी, यूजर्स ने कुछ दिनों में जुटा लिए 24 लाख रुपये
सोशल मीडिया ने बदल दी परिवार की जिंदगी, यूजर्स ने कुछ दिनों में जुटा लिए 24 लाख रुपये

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मोती नगर इलाके में सीवर की सफाई के दौरान पांच सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद एक परिवार के लिए सोशल मीडिया पर मदद को हाथ उठे हैं। दरअसल, सीवर सफाई के दौरान एक कर्मचारी अनिल समेत पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। ऐसे में बेहद गरीबी में जी रहे कर्मचारी अनिल के परिवार की मदद के लिए सोशल मीडिया यूजर्स आगे आया है।

हुआ यूं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट का इतना अधिक प्रभाव पड़ा कि यूजर्स ने इस गरीब परिवार की जमकर आर्थिक मदद की। अनिल की पत्नी रानी ने इस मौके पर सभी सोशल मीडिया यूजर्स को मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। रानी ने कहा- 'मैं अपने तीनों बच्चों को बेहतर जीवन के लिए एक अच्छी शिक्षा देना चाहती हूं और इसके लिए लिए अगर आप मेरी मदद करेंगे तो मैं आपकी आभारी रहूंगी।'

यहां पर बता दें कि अनिल (37) की 14 सितंबर को डाबरी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई करते समय दम घुटने से जान चली गई। अनिल की मौत के बाद उनके परिवार की बदहाली की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग इस परिवार की मदद के लिए आगे आए। 

बताया जा रहा है कि अनिल के बारे में लोगों को तब पता चला जब एक ट्विटर यूजर ने अनिल के शव के साथ उसके परिवार की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। फोटो के साथ लिखा  था- 'इस परिवार के पास अनिल के अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं हैं।'

इसी के साथ इस यूजर ने अनिल की पत्नी रानी का बैंक अकाउंट भी शेयर किया था साथ ही उसने लोगों से मदद की अपील करते हुए उसमें कुछ राशि डोनेट करने को कहा था। जानकारी सामने आई है कि लोगों ने इस तरह से कुल 24 लाख की राशि जुटाकर उसे दी है। 

chat bot
आपका साथी