केजरीवाल सरकार पर स्मृति ईरानी का प्रहार, 'नाबालिग दोषी को 10 हजार रुपए देते समय नहीं दिखे निर्भया की मां के आंसू'

ईरानी का यह बयान तब आया है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि के अधीन सभी काम हमारे द्वारा घंटों के अंदर पूरे कर दिए गए हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 04:32 PM (IST)
केजरीवाल सरकार पर स्मृति ईरानी का प्रहार, 'नाबालिग दोषी को 10 हजार रुपए देते समय नहीं दिखे निर्भया की मां के आंसू'
केजरीवाल सरकार पर स्मृति ईरानी का प्रहार, 'नाबालिग दोषी को 10 हजार रुपए देते समय नहीं दिखे निर्भया की मां के आंसू'

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली की आप सरकार से पूछा है कि जब जुलाई 2018 में निर्भया केस में पुनर्विचार याचिका खारिज की गई थी तब आपका जेल विभाग सो रहा था? सरकार ने मामले में नाबालिग दोषी को 10,000 रुपए और सिलाई मशीन देकर क्यों रिहा किया? क्या तब आपको निर्भया की मां के आंसू नजर नहीं आए।

बता दें कि ईरानी का यह बयान तब आया है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि के अधीन सभी काम हमारे द्वारा घंटों के अंदर पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने एएनआइ से बात करते हुए कहा कि आ सरकार के अधीन सभी काम हमारे द्वारा घंटों के भीतर ही पूरे कर लिए गए हैं। हमने इस केस में संबंधित किसी भी कार्य में देर नहीं की है और हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

वहीं दूसरी तरफ निर्भया मामले पर सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर निर्भया की मां ने कहा है कि यह बिलकुल गलत है कि उन्होंने अपना काम समय पर किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना को हुए 7 साल हो चुके हैं और इसके बाद ढ़ाई साल सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए हो गया है। वहीं 18 महीने बीत चुके हैं पुनर्विचार याचिका खारिज हुए। ऐसे में जो काम जेल प्रशासन और सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया है।

सूत्रों के मुताबिक निर्भया मामले के दोषियों को कड़ी देख-रेख में रखा जा रहा है। एक सुरक्षाकर्मी को इनके साथ 6 घंटे से ज्यादा नहीं रहने दिया जा रहा है। इनको ऐसी सेल में रखा गया है जो सीसीटीवी कैमरे के दायरे में है। ये कैमरे सेल के साथ उसके आसपास और सेल की तरफ आने वाली सभी सड़कों पर लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज रूम में बैठे सुरक्षाकर्मी और जेल अधीक्षक 24 घंटों नइपर नजर बनाए हुए हैं। तमिलनाडू पुलिस के जवानों की ड्यूटी इनकी निगरानी में लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी