यूपी के लड़कों के इन कारनामे से दिल्‍ली पुलिस हैरान, कार की खिड़कियों में छुपाकर रखते थे ये सामान

बदमाशों ने बताया कि वे म्यांमार के अंतरराष्ट्रीय बार्डर से कच्चा माल लाते थे और फिर हेरोइन बनाकर उसकी सप्लाई करते थे। सभी बदमाश उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायु के रहने वाले हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:41 AM (IST)
यूपी के लड़कों के इन कारनामे से दिल्‍ली पुलिस हैरान, कार की खिड़कियों में छुपाकर रखते थे ये सामान
यूपी के लड़कों के इन कारनामे से दिल्‍ली पुलिस हैरान, कार की खिड़कियों में छुपाकर रखते थे ये सामान

नई दिल्ली, जेएनएन। स्पेशल सेल ने ड्रग तस्करों के दो गैंग के छह बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से 20 किलो हेरोइन, एक कार व ट्रक मिली है। बदमाश इसी कार और ट्रक के जरिये दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल में तस्करी करते थे। सभी बदमाश उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं के रहने वाले हैं। बदमाशों ने बताया कि वे म्यांमार के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से कच्चा माल लाते थे और फिर हेरोइन बनाकर उसकी सप्लाई करते थे।

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि ड्रग तस्करों की धरपकड़ के लिए एसीपी मनोज दीक्षित के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप सिंह की टीम गठित की गई थी। टीम को 18 जनवरी को सूचना मिली कि आर्टिगा कार से तीन बदमाश दिल्ली में निरंकारी सरोवर के पास ड्रग सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं।

इस पर पुलिस ने कार सवार बरेली निवासी मौसम अली, छोटे खान और बदायूं के रहने वाले संजय को पकड़ लिया। इस दौरान कार की खिड़कियों में छुपाकर रखी गई पांच किलो हेरोइन बरामद हुई। बदमाशों से पूछताछ के आधार पर स्पेशल सेल ने बरेली से गिरोह के मुख्य सप्लायर बदायूं निवासी जलील खान को भी गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी ओर, स्पेशल सेल को एक और सूचना मिली जिसमें हेरोइन की बड़ी खेप रोहिणी आने वाली थी। इस पर टीम ने रोहिणी में रिठाला रोड से बरेली के रहने वाले साजिद अली और शाकिर को ट्रक के साथ पकड़ लिया। ट्रक में कपड़ों के बीच में छुपा कर रखी गई दस किलो हेरोइन बरामद हुई। साजिद की तलाशी लेने पर उसके पास से भी पांच किलो हेरोइन बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी