बेहतर काम करने वाले शिक्षक सीएम के हाथों हाेंगे सम्‍मानित, यहां देखें किन-किन के हैं नाम

राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात प्रधानाचार्य सात उपप्रधानाचार्य और 73 शिक्षक शामिल किए गए हैं। सभी सीएम के हाथों सम्‍मानित होंगे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 12:06 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 12:06 PM (IST)
बेहतर काम करने वाले शिक्षक सीएम के हाथों हाेंगे सम्‍मानित, यहां देखें किन-किन के हैं नाम
बेहतर काम करने वाले शिक्षक सीएम के हाथों हाेंगे सम्‍मानित, यहां देखें किन-किन के हैं नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक दिवस पर दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात प्रधानाचार्य, सात उपप्रधानाचार्य और 73 शिक्षक शामिल किए गए हैं। शिक्षा निदेशालय राजधानी के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हर वर्ष पुरस्कार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करता है। इस वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन त्यागराज स्टेडियम में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुने गए शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय के अधिकारी व सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक भी मौजूद रहेंगे।

शॉल मेडल और 25 हजार रुपये की धनराशि से होंगे पुरस्‍कृत
सभी शिक्षकों को पुरस्कार, शॉल, मेडल, प्रमाण पत्र और 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। चुने गए शिक्षक पुरस्कार के लिए उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सरकार से इस तरह के पुरस्कार पाना उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है। इससे उन्हें उनके काम के लिए जाना जाएगा।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी