महाशिवरात्रि : दिल्‍ली-एनसीआर के शिवालयों में लगी भक्‍तों की भीड़, देखें तस्‍वीरें

मंगलवार को सावन का महत्‍वपूर्ण पर्व शिवरात्रि दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है।आइए देखें इस दौरान पूजा करते भक्‍तों की अद्भुत तस्‍वीरें।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 11:28 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 11:28 AM (IST)
महाशिवरात्रि : दिल्‍ली-एनसीआर के शिवालयों में लगी भक्‍तों की भीड़, देखें तस्‍वीरें
महाशिवरात्रि : दिल्‍ली-एनसीआर के शिवालयों में लगी भक्‍तों की भीड़, देखें तस्‍वीरें

नई द‍िल्‍ली, जेएनएन। मंगलवार को सावन का महत्‍वपूर्ण पर्व शिवरात्रि दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज सभी कांवड़ लेकर चलने वाले शिव भक्‍त अपने ईष्‍ट देव शिव को प्रसन्‍न करने में लगे हैं।

 

बता दें कि सावन शिवरात्रि के श्राव मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है।

 

इस शिवरात्रि के बाद सावन में चलने वाली कांवड़ यात्रा खत्‍म हो जाएगी। शिव भक्‍त अपने प्‍यारे देवों के देव महादेव शिव को प्रसन्‍न करने के लिए उन्‍हें भांग धतूरे के साथ गंगाजल से शिवलिंग की तनमन से पूजा करते हैं।

 

ऐसा माना जाता है कि शिव की पूजा से हर कष्‍ट से निजात मिलती है। भगवान उनकी हर अधूरी इच्‍छा पूरी करते हैं। शिवरात्रि के कारण दिल्‍ली-एनसीआर के सभी शिवालयों में भक्‍तों की भीड़ लगी हुई है। देखें तस्‍वीरें

 

इस बार 2019 में सावन 17 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्‍त चल लेगा।

15 अगस्‍त को इस साल रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा। इस दि‍न बहनें अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधती हैं।

सावन में श‍िव की पूजा का अपना ही महत्‍व होता है।

मंद‍िर में मह‍िलाओं के साथ बच्‍चे बूढ़े और जवान सभी पूजा के ल‍िए आ रह हैं।   

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी