बेटियों के आगे झुकी हरियाणा सरकार, स्कूल अपग्रेड करने का फरमान जारी

छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला भी जड़ दिया था। साथ ही कहा था कि अगर स्कूल के अपग्रेड का लेटर उन्हें नहीं दिया जाता है तो कोई छोटी क्लास की छात्रा भी स्कूल नहीं जाएगी।

By Amit MishraEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 12:11 PM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 04:32 PM (IST)
बेटियों के आगे झुकी हरियाणा सरकार, स्कूल अपग्रेड करने का फरमान जारी
बेटियों के आगे झुकी हरियाणा सरकार, स्कूल अपग्रेड करने का फरमान जारी

रेवाड़ी [जेएनएन]। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव गोठडा में भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं के आगे प्रदेश सरकार झुक गई है। उन्होंने स्कूल को अपग्रेड करने का बात मान ली है। बता दें कि भूख हड़ताल पर बैठी दस छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छात्राओं का कहना था कि अगर सरकार उन्हें लिखित में अपग्रेड लेटर नहीं देती है तो वो सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं लेंगी। 

Rewari girl students hunger strike: 10 students have been shifted to hospital #Haryana— ANI (@ANI_news) May 17, 2017

भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं की तबीयत पिछले तीन दिनों से लगातार बिगड़ रही थी, जिनका अस्पताल में इलाज भी कराया गया। मंगलवार को एक बार फिर धरने पर बैठी छात्रा की तबियत खराब हो गई। प्रशासन की ओर से धरना स्थल पर एम्बुलेंस और डॉक्टर्स की सुविधा भी मुहिया कराई गई, लेकिन छात्राओं और परिजनों ने सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ लेने से साफ मना कर दिया था। 

यह भी पढ़ें: बेगम को पता ही नहीं कि शौहर ने कब कह दिया तलाक...तलाक...तलाक

छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला भी जड़ दिया था। साथ ही कहा था कि अगर स्कूल के अपग्रेड का लेटर उन्हें नहीं दिया जाता है तो कोई छोटी क्लास की छात्रा भी स्कूल नहीं जाएगी। 

गौरतलब है कि गांव में सिर्फ दसवीं तक का ही स्कूल है और आगे की पढ़ाई के लिए छात्राओं को पड़ोसी गांव में जाना पड़ता है, जहां मनचले उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। इससे परेशान होकर छात्राओं ने अपने गांव का स्कूल अपग्रेड करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। 

हालांकि, शिक्षा मंत्री ये घोषणा कर चुके हैं कि जल्द ही इस स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाएगा, लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी शिक्षा मंत्री के इस संदेश को लेकर छात्राओं के बीच नहीं पहुंचा। इसके चलते छात्राओं ने यह साफ कर दिया है कि जब तक उन्हें स्कूल के अपग्रेडेशन का लेटर नहीं मिल जाता वह धरना खत्म नहीं करेंगी। 

यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा ने उड़ाईं केजरीवाल की 'धज्जियां', यहां पढ़ें पूरा ब्लॉग

एक ओर छात्राएं बीते एक हफ्ते से भीषण गर्मी में अनशन करते हुए बेहाल हैं। वहीं, हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि वो छात्राओं से अपील करते हैं कि वे राजनीति के चक्कर में ना पड़ें। शर्मा के मुताबिक स्कूल को अपग्रेड करने का काम प्रक्रिया के तहत होगा और वो छात्राओं को आश्वासन देते हैं कि शीघ्र ही कार्रवाई शुरू होगी।

शर्मा ने ये भी कहा कि हरियाणा में भी उत्तर प्रदेश के 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' की तर्ज पर छेड़खानी रोकने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। हरियाणा के डीजीपी खुद 'ऑपरेशन दुर्गा' की निगरानी कर रहे हैं। शर्मा ने लड़कियों से अपना धरना खत्म करने की अपील की है। 

यह भी पढ़ें: जानें, आखिर क्या है रेन्समवेयर वायरस, कैसे कर सकते हैं इस चुनौती का सामना

chat bot
आपका साथी