दिल्‍ली जल बोर्ड ने पानी की क्‍वालिटी पर कहा- 'पानी का सैंपल पार्टी कार्यकर्ता ले गए थे'

पानी की गुणवत्‍ता पर जमकर राजनीति हो रही। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान के बाद से भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।इसमें जल बोर्ड ने भी बयान देकर मामला गरमा दिया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:30 PM (IST)
दिल्‍ली जल बोर्ड ने पानी की क्‍वालिटी पर कहा- 'पानी का सैंपल पार्टी कार्यकर्ता ले गए थे'
दिल्‍ली जल बोर्ड ने पानी की क्‍वालिटी पर कहा- 'पानी का सैंपल पार्टी कार्यकर्ता ले गए थे'

नई दिल्‍ली, एएनआइ। Delhi water quality: दिल्‍ली की पानी की गुणवत्‍ता पर जमकर राजनीति हो रही है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बयान के बाद से भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी कड़ी में ताजा हमला केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर किया है। 

कसा तंज

उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्‍ली के पानी की क्‍वालिटी को हमने नहीं चेक किया है। यह जांच भारत की मानक संस्‍था 'भारतीय मानक ब्यूरो' (Bureau of Indian Standards) ने किया है। उसने बताया कि दिल्‍ली का पानी उनके बनाए मानक के अनुरूप शुद्धता पर सही नहीं पाया जा रहा है।

जल बोर्ड के बयान से मचेगा बवाल

पानी पर चल रही पॉलिटिक्‍स मामले में दिल्‍ली जल बोर्ड के उपाध्‍यक्ष ने बयान देकर गरमा दिया है। जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा कि बीआइएस के अधिकारियों ने पानी की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल नहीं उठाए थे, बल्कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं को भेज कर 11 जगहों से उठवाए थे पानी के सैंपल। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी के सैंपल उठाने और रिपोर्ट तैयार करने में बीआइएस के मानकों का पालन नहीं हुआ। जल बोर्ड उन 11 जगहों से सैंपल लेकर दोबारा पानी की गुणवत्ता की जांच करा रहा है। इसकी रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी।

काफी समय से चल रहा घमासान

बता दें कि पानी की गुणवत्‍ता को लेकर भाजपा और आप में काफी घमासान चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट को मीडिया खोजबीन के आधार पर दिल्ली सरकार ने फर्जी करार दिया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि पानी की गुणवत्ता पर राजनीति करने के लिए जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है।

आप ने मांगा है रामविलास पासवान का इस्‍तीफा

पानी को लेकर चल रही सियासी जंग के बीच आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इस्तीफा मांगा है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पर पानी की शुद्धता के मुद्दे पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली वालों से माफी मांगने की बात कही है। आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रदूषित पानी के संबंध में बीआइएस रिपोर्ट पर मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए दीपक कुमार राय नाम के व्यक्ति का जिक्र किया। जो बता रहे हैं कि उनके घर से पानी का सैंपल ही नहीं लिया गया और उन्हें नहीं पता उनका नाम पानी का सैंपल देने वालों की लिस्ट में कैसे आया? आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि इसका उद्देश्य हमारी सरकार को बदनाम करना है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी