Weather Alert: दिल्ली-NCR में आज तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी दो-तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 01:59 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 01:59 PM (IST)
Weather Alert: दिल्ली-NCR में आज तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार
Weather Alert: दिल्ली-NCR में आज तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार

नई दिल्ली, जेएनएन।  Weather Alert for Delhi and NCR: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और चक्रवाती तूफान वायु की वजह से  दिल्ली-एनसीआर में रविवार से हो रही हल्की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत तो दी ही है, साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी दो-तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुलमिलाकर पूरे सप्ताह मौसम सुहाना रहेगा। इस कड़ी में बुधवार शाम तक हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग की ओर से की गई है। 

इससे पहले मंगलवार अल सुबह हुई झमाझम बारिश ने दिल्ली की फिजा ही बदल दी। बारिश की वजह से दिन भर गर्मी के तेवर नरम रहे। आंशिक रूप से बादल छाए रहे और तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह गर्मी से राहत ही रहेगी।

मंगलवार तड़के तीन बजे के आसपास दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश हुई। हालांकि बाद में मौसम साफ हो गया, लेकिन सूरज और बादलों की आंखमिचौली के बीच हवा भी चलती रही। यही वजह रही कि सोमवार की तुलना में आंशिक वृद्धि के बावजूद मंगलवार को भी तापमान कम रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 35.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस पर सिमटकर रह गया। रिज में न्यूनतम तापमान महज 19 डिग्री और आया नगर में 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश सुबह साढ़े 8 बजे तक 10.6 मि.मी. हुई जबकि नमी का स्तर 95 से 43 फीसद रहा।

रिज क्षेत्र में सबसे अधिक बरसे बादल

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को एक ही दिन में दिल्ली में 10 मि.मी. से अधिक बारिश दर्ज की गई। 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश रिज में 27.8 मि.मी. हुई। सफदरजंग में 10.6 मि.मी., पालम में 3.8 मि.मी., लोदी रोड में 13.8 मि.मी., आया नगर में 9.4 मि.मी., जाफरपुर में एक मि.मी. और नजफगढ़ में 8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई।

इस सप्ताह नहीं सताएगी गर्मी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार तक दिल्ली में मौसम की मेहरबानी जारी रहेगी। बुधवार से रविवार तक हर रोज आंशिक बादल छाए रहेंगे। साथ ही तेज हवा चल सकती है। इस वजह से अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा।

सामान्य श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

मंगलवार अल सुबह हुई झमाझम बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की हवा को एकदम साफ कर दिया। लंबे समय बाद लोगों को इतनी साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला। एयर इंडेक्स भी धड़ाम से नीचे आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 97, गाजियाबाद का 98 और ग्रेटर नोएडा का 90 दर्ज किया गया। इस श्रेणी की हवा को अच्छा कहा जाता है। दूसरी तरफ फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 102, गुरुग्राम का 118 और नोएडा का 132 दर्ज किया गया। इस श्रेणी की हवा को सामान्य बताया जाता है। सफर इंडिया के मुताबिक अभी अगले कुछ दिनों तक हवा के इसी श्रेणी में बने रहने के आसार हैं। लिहाजा, दिल्ली-एनसीआर निवासी प्रदूषण से राहत महसूस करेंगे।

बिजली की मांग पांच हजार मेगावाट से नीचे

मौसम में बदलाव से बिजली अधिकारी भी खुश हैं। जून के पहले सप्ताह से ही जिस तरह बिजली की मांग बढ़ रही थी उससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई थी। वहीं सोमवार को हुई बारिश से उन्होंने राहत की सांस ली है। मौसम सुहाना होने से बिजली की मांग में भारी कमी हुई है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को मांग में लगभग एक हजार मेगावाट की कमी दर्ज हुई है। मांग कम होने से लोगों को बिजली कटौती से भी राहत मिली है।

पहले पखवाड़े में लगातार बिजली की मांग बढ़ रही थी। 12 जून को अधिकतम मांग 6904 मेगावाट दर्ज हुई थी। यह संभावना जताई जा रही थी कि अगले कुछ दिनों में मांग 74 सौ मेगावाट तक पहुंच सकती है। मांग बढ़ने से अनधिकृत कॉलोनियों व घनी आबादी वाले इलाके में लोगों को अघोषित बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा था, लेकिन फिलहाल यह परेशानी दूर हो गई है। इन दिनों बिजली की अधिकतम के साथ ही न्यूनतम मांग में भी कमी रह रही है। सोमवार को अधिकतम मांग 5920 मेगावाट और न्यूनतम मांग 4068 मेगावाट दर्ज हुई थी। वहीं, मंगलवार को अधिकतम मांग 4991 मेगावाट व न्यूनतम मांग 3316 मेगावाट रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी