बेहतर होगा रेल परिचालन, बदल जाएंगे ट्रेनों के स्टेशन, सुधरेगी व्यवस्था

उत्तर रेलवे ने नौ जनवरी को दस ट्रेनों के स्टेशन बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 01:40 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 09:23 PM (IST)
बेहतर होगा रेल परिचालन, बदल जाएंगे ट्रेनों के स्टेशन, सुधरेगी व्यवस्था
बेहतर होगा रेल परिचालन, बदल जाएंगे ट्रेनों के स्टेशन, सुधरेगी व्यवस्था

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। जल्द ही दिल्ली से चलने वाली दस ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान स्टेशन के साथ ही इनके समय भी बदल जाएंगे। रेल प्रशासन यह कदम दिल्ली क्षेत्र में रेल परिचालन को बेहतर बनाने के लिए उठाया है। यह कोशिश है कि दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बड़े स्टेशनों से किसी खास दिशा की ट्रेनों का संचालन किया जाए। इससे रेल पटरियों से बोझ कम होगा और ट्रेनों को समय पर चलाने में मदद मिलेगी। इसी उद्देश्य से पिछले वर्ष भी कई ट्रेनों के स्टेशन बदले गए थे।

रेलवे स्टेशनों पर क्षमता से ज्यादा बोझ

दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से रोजाना पांच सौ से ज्यादा ट्रेनें और लगभग डेढ़ सौ मालगाड़ियों का परिचालन होता है। इससे यहां की पटरियों और रेलवे स्टेशनों पर क्षमता से ज्यादा बोझ है। यही कारण है कि ट्रेनें अक्सर आउटर पर खड़ी रहती हैं। इसे लेकर कुछ महीने पहले सांसदों ने भी रेल मंत्री से शिकायत की थी। इस समस्या को दूर करने के लिए रेल प्रशासन कई कदम उठा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूर्व दिशा की ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से और उत्तर दिशा की ट्रेनें दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलाने की योजना बनाई गई थी। इसी तरह से बिजवासन व शकूरबस्ती में रेल टर्मिनल बनाकर यहां से भी कई ट्रेनें चलाई जाएंगी।

मिल गई मंजूरी 

उत्तर रेलवे ने नौ जनवरी को दस ट्रेनों के स्टेशन बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। नियमित ट्रेनों का अग्रिम आरक्षण 120 दिनों पहले शुरू हो जाता है। इसलिए स्टेशन बदलने के फैसले पर अमल करते समय इस अवधि का ख्याल रखा जाएगा जिससे कि किसी यात्री को परेशानी नहीं हो।

स्टेशन पर ट्रेनों की भीड़ कम होगी

अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में कुछ और ट्रेनों के स्टेशन बदले जाएंगे। इससे नई दिल्ली व पुरानी दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों की भीड़ कम होगी। प्लेटफॉर्म व ट्रैक खाली रहने से ट्रेनों को समय पर चलाने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: जनवरी में बदल गया मौसम का मिजाज, धूप कर रही है परेशान

यह भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं दिख रहा ठंड का असर, 7 सालों में सबसे गर्म रहा 15 जनवरी का दिन

इन ट्रेनों के बदले गए हैं स्टेशन
ट्रेन-पुराना स्टेशन-नया स्टेशन
जबलपुर एक्सप्रेस (12191/12192)-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन
अजमेर जनशताब्दी (12065/12066)-हजरत निजामुद्दीन-दिल्ली सराय रोहिल्ला
ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस (12615/12616)-दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली
इंदौर इंटरसिटी (12415/12416)-दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली
धौलाधार एक्सप्रेस (14035/14036)-पुरानी दिल्ली -दिल्ली सराय रोहिल्ला
मसूरी एक्सप्रेस (14041/14042)-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पुरानी दिल्ली
ताज एक्सप्रेस (12279/12280)-हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली
नंदन कानन एक्सप्रेस (12815/12816)-नई दिल्ली-आनंद विहार टर्मिनल
नीलांचल एक्सप्रेस (12875/12816)-नई दिल्ली-आनंद विहार टर्मिनल
झारखंड संपर्क क्रांति (12825/12826)-नई दिल्ली-आनंद विहार टर्मिनल 

chat bot
आपका साथी