Railway News: निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारी 9 अगस्त को करेंगे आंदोलन

Railway News ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 07:23 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 07:23 AM (IST)
Railway News: निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारी 9 अगस्त को करेंगे आंदोलन
Railway News: निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारी 9 अगस्त को करेंगे आंदोलन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Railway News: रेलवे में निजीकरण के विरोध में कर्मचारी आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Men's Federation) ने 9 अगस्त को रेल बचाओ-देश बचाओ आंदोलन करने का एलान किया है। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कर्मचारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठकें कर रहे हैं। कर्मचारियों को 9 अगस्त को अपने-अपने कार्य स्थल पर निजीकरण के खिलाफ रोष जताने के लिए प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने को कहा जाऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन रहा है।

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कर्मचारियों से सोशल मीडिया के जरिये भी अपना रोष प्रकट करने की सलाह दी गई है। उन्हें रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड को टैग करते हुए निजीकरण के विरोध में ट्वीट करने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही फेडरेशन के पदाधिकारियों के ट्वीट को भी आगे बढ़ाने की सलाह दी जा रही है, ताकि कर्मचारियों की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जा सके।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि ट्रेनों का संचालन निजी हाथों में देने के साथ ही अन्य सेवाओं का भी निजीकरण किया जा रहा है। यह रेल कर्मचारियों के साथ ही आम यात्रियों के लिए भी नुकसानदेह है, इसलिए इसका विरोध जरूरी है। यदि रेलवे के कर्मचारी संगठन विरोध नहीं करेंगे तो फिर कौन करेगा। उन्‍होंने कहा कि हमारा यह आंदोलन सफल रहेगा।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने इंडियन रेलवे के निजीकरण की दिशा में कदम उठाते हुए 109 रुट्स पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिए प्राइवेट पार्टीज को आमंत्रित किया है। वहीं, दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से रेलवे के निजीकरण की घोषणाओं का स्वागत हुआ है उससे सरकार का मनोबल बढ़ा होगा। 

chat bot
आपका साथी