लालकिले में अब QR कोड स्कैन कर ले सकेंगे प्रवेश, समय की भी होगी बचत

QR Code Scan at Red Fort लालकिला के प्रवेश द्वार लाहौरी गेट पर करीब 20 स्थानों पर क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा शुरू की गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 01:28 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 01:28 PM (IST)
लालकिले में अब QR कोड स्कैन कर ले सकेंगे प्रवेश, समय की भी होगी बचत
लालकिले में अब QR कोड स्कैन कर ले सकेंगे प्रवेश, समय की भी होगी बचत

नई दिल्ली, जेएनएन। QR Code Scan at Red Fort: कुतुबमीनार के बाद लालकिला में भी क्यूआर कोड स्कैन कर प्रवेश की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे पर्यटकों को अब टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। लालकिला में अब मैनुअल तरीके से केवल दिल्ली गेट से ही टिकट खरीदी जा सकेगी।

20 स्‍थानों पर क्‍यूआर कोड स्‍कैन की सुविधा

लालकिला के प्रवेश द्वार लाहौरी गेट पर करीब 20 स्थानों पर क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा शुरू की गई है। हालांकि, साइट के हैंग होने की वजह से रविवार को पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं तकनीकी जानकारी के अभाव में इस प्रक्रिया से कई लोग टिकट भी नहीं ले पा रहे थे।

नई और बेहतर व्‍यवस्‍था

लालकिला घूमने आए महरौली निवासी श्यामलाल गुप्ता का कहना था कि यह नई और बेहतर व्यवस्था है। लेकिन, यहां कुछ दिन तक कर्मचारी को नियुक्त किया जाना चाहिए, जो पर्यटकों को इसके प्रयोग करने का तरीका बता सके। उन्होंने बताया कि साइट भी हैंग हो रही थी। इससे उन्होंने टिकट नहीं ले पाई। इसके बाद 10 रुपये खर्च कर वह दिल्ली गेट स्थित टिकट काउंटर पर गए तब टिकट ले सके।

कुतुबमीनार से ज्‍यादा लालकिला देखने जाते हैं पर्यटक

दिल्ली में पर्यटकों की संख्या के हिसाब से देखें तो कुतुबमीनार और लालकिला देसी, विदेशी दोनों तरह के ही पर्यटकों को काफी लुभा रहे हैं। हालांकि, लालकिला में कुतुबमीनार से अधिक देसी पर्यटक आते हैं। एएसआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी क्यूआर कोड से टिकट लेने की व्यवस्था एकदम नई है। इसलिए लोगों को कुछ परेशानी हो रही है। मगर जल्द यह व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी