एक लाख के इनामी हरिया की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हालात में मौत, देशभर में दर्ज थे 32 मामले

हरिया पर हत्या, लूट, डकैती के दिल्ली, यूपी राजस्थान और हरियाणा में लगभग 32 मामले दर्ज थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 05:03 PM (IST)
एक लाख के इनामी हरिया की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हालात में मौत, देशभर में दर्ज थे 32 मामले
एक लाख के इनामी हरिया की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हालात में मौत, देशभर में दर्ज थे 32 मामले

फरीदाबाद (पलवल)। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व दिल्ली के इनामी बदमाश हरिया उर्फ पवन की रविवा को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। हरिया को पिछले सप्ताह (14 फरवरी) को पुलिस की अपराध जांच शाखा ने गिरफ्तार किया था। रविवार को खबर आई कि पुलिस कस्टडी में एक लाख रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी हरिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को होडल की अदालत में पेश करके 6 दिन की रिमांड पर लिया था। हरिया  पर हत्या, लूट, डकैती के दिल्ली, यूपी राजस्थान और हरियाणा में लगभग 32 मामले दर्ज थे। 

बता दें कि पिछले साल 2017 में पांच दिसंबर को हरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेता संतराज बैसला व उनके भाई बीरपाल बैसला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। बाद में हरिया गैंग ने भैंसरावली में दूधिया भीम की हत्या कर दी थी।

गांव में एक घर पर करीब 50 राउंड फायरिंग भी की थी। हाल ही में पुलिस ने फरीदाबाद के तिगांव क्षेत्र के अरुआ में एंकाउंटर कर हरिया गैंग के अरुण गुर्जर को ढेर कर दिया था। हरिया और उसके दो साथी फरार होने में सफल हो गए थे। तभी से हरिया को एकांउटर का डर सताने लगा था। चारों राज्यों की टीमें हरिया की तलाश में लगातार दबिश दे रही थीं। बुधवार (14 फरवरी) को पलवल सीआइए ने आला अधिकारियों को सूचना दी कि हरिया को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया था।

chat bot
आपका साथी