आप फार्म भरिए मैं पैसे जमा करता हूं और हो गई पांच लाख रुपये की ठगी, जानिए पूरा मामला

बैंक में रुपये के लेन-देने के दौरान जरा सी लापरवाही आपके लिए महंगी पड़ सकती है। ऐसा ही ठगी का एक मामला कनॉट प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में सामने आया है।

By Edited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 09:47 AM (IST)
आप फार्म भरिए मैं पैसे जमा करता हूं और हो गई पांच लाख रुपये की ठगी, जानिए पूरा मामला
आप फार्म भरिए मैं पैसे जमा करता हूं और हो गई पांच लाख रुपये की ठगी, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली, जेएनएन। बैंक में रुपये के लेन-देने के दौरान जरा सी लापरवाही आपके लिए महंगी पड़ सकती है। ऐसा ही ठगी का एक मामला कनॉट प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में सामने आया है। यहां रुपये जमा करवाने पहुंचे एक निजी कंपनी के कर्मी को सहयोग के बहाने ठग पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर निवासी तरुण मारवाह मोती नगर इलाके में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। कंपनी का खाता कनॉट प्लेस के ए ब्लाक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। 8 फरवरी को वह कंपनी के 10 लाख रुपये जमा करवाने बैंक में गए थे।

बैंक पहुंचने में देर हो गई। वह करीब चार बजे बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मी ने नकदी जमा करने से मना कर दिया। तभी बैंक कर्मी की तरह उनकी बात सुन रहा एक शख्स वहां आया और इसके लिए शाखा प्रबंधक से बात करने को कहा। तरुण मारवाह अधिकारी की केबिन में गए लेकिन वह वहां नहीं थे। इसी बीच ठग उन्हें ऊपर की सीढि़यों पर ले गया और रुपये जमा करवाने का भरोसा दिलाया।

उसने कहा कि दो बार में सारे रुपये जमा होंगे। इसके लिए पीड़ित फार्म भरने लगे। एक फार्म भरते ही हड़बड़ी दिखाते हुए ठग ने उनसे फार्म और पांच लाख रुपये ले लिए और वहां से फरार हो गया। दूसरा फार्म भर जब तरुण काउंटर पर गए तो वहां कोई नहीं था। यह देखते ही उनके होश उड़ गए। बाद में उन्होंने कर्मियों से उक्त शख्स के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी उसे पहचानने से इन्कार कर दिया। इसके बाद घटना की शिकायत तरुण ने पुलिस में की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

chat bot
आपका साथी