लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये- दिल्ली-NCR में कितना हुआ रेट

बृहस्पतिवार को तेल कंपनियों ने करोड़ों लोगों को राहत देते हुए तेल के दामों में कमी की है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे तो डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी की गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 08:03 AM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 09:18 AM (IST)
लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये- दिल्ली-NCR में कितना हुआ रेट
लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये- दिल्ली-NCR में कितना हुआ रेट

नई दिल्ली (जेएनएन)। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश के लोगों को लगातार दूसरे दिन थोड़ी राहत मिली है। बृहस्पतिवार के साथ शुक्रवार को भी तेल कंपनियों ने देश के करोड़ों लोगों को राहत देते हुए तेल के दामों में कमी की है। कीमतों में बदलाव शुक्रवार सुबह 6 बजे हुआ है। 

दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे तो डीजल के दाम में 10 पैसे की कमी की गई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे की कमी के साथ 82.38 रुपये प्रति लीटर लोगों को मिल रहा है, तो डीजल 10 पैसे की कमी के साथ 75.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 87.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, तो, 11 पैसे की कमी के साथ डीजल 79.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

गाजियाबाद में पेट्रोल 80.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम बृहस्पतिवार को 80.22 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 73.63 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। बता दें कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं।

नोएडा में पेट्रोल 80.17 तो डीजल 73.67 रुपये का दाम प्रति लीटर है
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का दाम बृहस्पतिवार को 80.17 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 73.67 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। 

गुरुग्राम में भी घटे दाम
गुरुग्राम में पेट्रोल का दाम 81.49 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 74.53 रुपये में बिक रहा है। यहां पर दिल्ली की तुलना में तकरीबन 2.50 पैसे कम दाम है।  

यहां पर बता दें कि पेट्रोल-डीजल के वैट में कमी नहीं करने पर पेट्रोल पंप संचालकों ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है। संचालकों ने 22 अक्टूबर को 24 घंटे की हड़ताल करने की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के 400 से अधिक पेट्रोल पंप शामिल होंगे। यदि यह हड़ताल हुई तो सुबह 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

चैम्सफोर्ड क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा कि पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार में पेट्रोल पर वैट दर 20 फीसद व डीजल पर 12.50 फीसद था, जिसे मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर क्रमश: 27 फीसद व 16.75 फीसद कर दिया है। अभी दिल्ली सरकार पेट्रोल से 17.56 रुपये व डीजल से 10.76 रुपये प्रति लीटर वैट वसूल रही है।

वैट दरों में कटौती
भाजपा शासित पड़ोसी राज्यों में वैट दरों में कटौती से दरें कम हुई हैं। इसलिए दिल्ली में पेट्रोल की बिक्री 20 फीसद व डीजल में 30 फीसद की कमी आई है। आने वाले समय में बिक्री में कमी और बढ़ सकती है। इससे उनका कारोबार तो प्रभावित होगा ही, दिल्ली सरकार का राजस्व भी घटेगा।

chat bot
आपका साथी