Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80 रुपये प्रति लीटर के पार

Petrol Diesel Price in Delhi 20 दिनों के दौरान डीजल की कीमतों में 10.79 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है वहीं पेट्रोल भी 8.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 08:16 AM (IST)
Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80 रुपये प्रति लीटर के पार
Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80 रुपये प्रति लीटर के पार

नई दिल्ली, एएनआइ।  Petrol & Diesel Price in Delhi: समूचे देश के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होना जारी है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों (Government oil companies) ने शुक्रवार को 20वें दिन डीजल दाम में 17 पैसे का इजाफा किया है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, पेट्रोल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है, जिसके बाद दिल्ली में शुक्रवार सुबह  से पेट्रोल 80.13 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। 

यहां पर बता दें कि 20 दिनों के दौरान डीजल की कीमतों में 10.79 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, वहीं पेट्रोल भी 8.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

ट्रांसपोर्टर, टैक्सी व आटो वालों ने किया विरोध प्रदर्शन

डीजल के दाम में वृद्धि के खिलाफ आइटीओ स्थित दिल्ली सचिवालय के नजदीक ट्रांसपोर्टरों, टैक्सी व आटो वालों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया तथा डीजल पर बढ़ाए गए वैट को हटाने की मांग की है। दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट 7.10 रुपये बढ़ाया है। इसी तरह 13 रुपये की वृद्धि केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क के जरिये की है। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि वे लोग केंद्र सरकार के खिलाफ भी इस तरह का विरोध प्रदर्शन करेंगे। वैसे, आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए शुक्रवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।

कोरोना संकट के बीच आर्थिक मोर्चे पर खड़े होने की कोशिश कर रहे बाजारों को डीजल के दामों में हुई वृद्धि से तगड़ा झटका लगना तय है। फिलहाल ट्रांसपोर्टर और कारोबारी हालात को देखते हुए आर्थिक बोझ खुद ही झेल रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसका असर प्रत्येक वस्तु पर पड़ना तय है। दरअसल जून में ही डीजल के दामों में 10.63 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। इससे माल ढुलाई का खर्च करीब 15 फीसद बढ़ गया है, इसका असर आम आदमी से जुड़ी वस्तुओं पर भी देर सवेर पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी