Delhi : नर्सरी की EWS सीटों पर सोमवार से 31 मार्च तक होंगे दाखिला

निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की 43,882 सीटों के लिए कुल 127970 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिससे में से ड्रा के बाद 40988 योग्य बच्चों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 11:52 AM (IST)
Delhi : नर्सरी की EWS सीटों पर सोमवार से 31 मार्च तक होंगे दाखिला
Delhi : नर्सरी की EWS सीटों पर सोमवार से 31 मार्च तक होंगे दाखिला

नई दिल्ली [जेएनएन]। शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे वाली सीटों को भरने के लिए दाखिला सूची जारी कर दी है। ड्रा के बाद जारी इस सूची में 40,998 बच्चों के नाम शामिल हैं। इसी सूची के आधार पर अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सोमवार से 31 मार्च तक करवा सकेंगे।

दाखिला सूची जारी

राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित नर्सरी, केजी व पहली कक्षा को भरने के लिए 22 जनवरी से 21 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिनके आधार पर बृहस्पतिवार को ड्रा के बाद शिक्षा निदेशालय ने दाखिला सूची जारी की है।

31 मार्च 2018 तक दाखिला

शिक्षा निदेशालय के अनुसार 1511 निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की 43,882 सीटों के लिए कुल 127970 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिससे में से ड्रा के बाद 40988 योग्य बच्चों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। दाखिला सूची में नाम पाने वाले बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल में संदेश के जरिए इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार दाखिला सूची संबंधित स्कूलों को भेज दी गई है। जिसके आधार पर अभिभावक सोमवार से 31 मार्च 2018 तक दाखिला करवा सकेंगे।

निराश अभिभावकों को दूसरी सूची का इंतजार

बृहस्पतिवार को जारी पहली सूची में कई अभिभावकों के बच्चों के नाम नहीं आ पाए हैं। अब वे दूसरी सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। एक अभिभावक ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के लिए 21 स्कूलों में आवेदन किया था, लेकिन किसी भी स्कूल में उनके बच्चे का नाम नहीं आया है। पहली सूची जारी होने के बाद अब भी 2894 सीटें खाली हैं। इन सीटों के लिए अगली सूची का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: अब राजधानी दिल्‍ली में नहीं रहेगा अंधेरा, हर घर अपनी ही रोशनी से होगा रोशन

chat bot
आपका साथी