नर्सरी दाखिलाः 22 मार्च से शुरू होगी ईडब्ल्यूएस श्रेणी की आवेदन प्रक्रिया

शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर कहा कि जिन छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इन कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत दाखिला लेना है उनके अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

By Ritika MishraEdited By: Publish:Wed, 09 Mar 2022 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 09 Mar 2022 10:10 PM (IST)
नर्सरी दाखिलाः 22 मार्च से शुरू होगी ईडब्ल्यूएस श्रेणी की आवेदन प्रक्रिया
आवेदन की अंतिम तारीख चार अप्रैल है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक पिछड़ा वर्ग) और डीजी (वंचित समूह) श्रेणी के छात्रों की लिए नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर कहा कि जिन छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इन कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत दाखिला लेना है उनके अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख चार अप्रैल है। इसके बाद 11 अप्रैल को निदेशालय द्वारा कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाला जाएगा। इस ड्रा में जिन छात्रों का नाम शामिल होगा। उन्हें निजी स्कूल दाखिला देने से मना नहीं कर सकेंगे।

जरूरी दस्तावेज

-निवास प्रमाण पत्र

- आय प्रमाण पत्र ( वार्षिक आय एक लाख से कम का प्रमाण पत्र हो)

- बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड

- फोटो

chat bot
आपका साथी