रेलवे की तैयारी पड़ेगी कोरोना पर भारी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल किया जाएगा। उत्तर रेलवे के पास 540 आइसोलेशन कोच तैयार है।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 07:20 PM (IST)
रेलवे की तैयारी पड़ेगी कोरोना पर भारी
रेलवे की तैयारी पड़ेगी कोरोना पर भारी

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल किया जाएगा। उत्तर रेलवे के पास 540 आइसोलेशन कोच तैयार हैं, जिसमें से पांच सौ दिल्ली सरकार को दिए जाएंगे। इससे दिल्ली में आठ हजार अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे। शकूरबस्ती को¨चग डिपो और आनंद विहार टर्मिनल के साथ ही अन्य रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के कोच लगाए जाएंगे। कोरोना संक्रमण से जंग में किसी तरह की कमी न रह जाए, इसके लिए रेलवे ने मार्च में ही कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम शुरू कर दिया था। पूरे देश में पांच हजार से ज्यादा कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है। इन सभी कोच को 215 रेलवे स्टेशनों पर लगाने का फैसला किया गया है। पहले घोषित स्टेशनों की सूची में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम शामिल था लेकिन ट्रेन परिचालन को ध्यान में रखकर शकूरबस्ती और आनंद विहार टर्मिनल पर फिलहाल इस तरह के कोच लगाए जा रहे हैं। सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशनों पर इन्हें लगाने पर विचार चल रहा है। नोडल अधिकारी रखेंगे दिल्ली सरकार के साथ तालमेल:- आइसोलेशन कोच के उपयोग को लेकर दिल्ली सरकार से तालमेल रखने के लिए रेलवे ने एक नोडल अधिकारी नामित किया है। दिल्ली सरकार के साथ बात करके कोच लगाने का स्थान निर्धारित किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी