50 और 200 रुपये का नया नोट हुआ जारी, RBI दफ्तर के बाहर लगी कतार

आरबीआइ द्वारा जारी 50 रुपये के नए नोटों के पिछले साइड में दक्षिण भारतीय मंदिर के साथ रथ की तस्वीर है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 25 Aug 2017 01:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Aug 2017 03:20 PM (IST)
50 और 200 रुपये का नया नोट हुआ जारी, RBI दफ्तर के बाहर लगी कतार
50 और 200 रुपये का नया नोट हुआ जारी, RBI दफ्तर के बाहर लगी कतार

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार से 200 के साथ 50 रुपये के नोट को जारी करना शुरू कर दिया है। 200 और 50 रुपये के नए नोटों को पाने के लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित आरबीआइ में लोगों की लाइन लगी हुई है। लोग लंबी लाइनों के बावजूद नए नोट पाने के लिए घंटों खड़ रहे।

बता दें कि 200 रुपये की नई करेंसी 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू होने के बाद तीसरी नई करेंसी है, जो बाजार में आई है। 200 और 50 रुपये के नए नोट लाने का मकसद नोटबंदी के बाद बड़ी डिनॉमिनेशन की 500 और 2000 रुपये की करेंसी से पैदा हुए संकट को दूर करना है। 

People queue up to withdraw new notes in the denominations of Rs.50 & Rs.200 from Reserve Bank of India in Delhi. pic.twitter.com/94DqERp2Ry

— ANI (@ANI) August 25, 2017

...इसलिए लाया गया है 200 और 50 रुपये का नोट

बताया जा रहा है कि आरबीआइ को बाजार में छोटे नोटों की जरूरत को पूरा करने के लिए 50 रुपये और 100 रुपये की करेंसी की प्रिंटिंग करने की जरूरत थी।

कहा जा रहा है कि 50 और 100 रुपये की नई सीरीज की करेंसी प्रिंट करने की लागत अधिक होती। ऐसे में रिजर्व बैंक ने इस 200 की करेंसी से कम खर्च में ज्यादा करेंसी छापकर बाजार को सामान्य करने की है।

50 रुपये के नई सीरीज की करेंसी को (महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत) जारी किया गया है। इसपर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं।

आरबीआइ द्वारा जारी 50 रुपये के नए नोटों के पिछले साइड में दक्षिण भारतीय मंदिर के साथ रथ की तस्वीर है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।

यह भी पढ़ेंः 200 का नया नोट खत्म करेगा छुट्टे की परेशानी, ATM मशीनों को रीसेट करने में लगेगा थोड़ा वक्त

50 रुपये के आगे का हिस्सा
1- दायीं तरफ निचले हिस्से में 50 रुपये लिखा है।
2- बाईं तरफ देवनागरी में 50 लिखा है।
3- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
4- अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI, भारत, INDIA और 50 लिखा है।
5- इसमें भारत और RBI इनक्रिप्टेड होगा।
6- महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और गवर्नर के हस्ताक्षर।
7- दायीं तरफ़ अशोक स्तंभ।
8- महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (50) वाटरमार्क
9- नंबर पैनल के साथ छोटे से बड़े क्रम में नंबर बायीं तरफ सबसे ऊपर और दायीं तरफ़ नीचे।

पिछला हिस्सा
1- बायीं तरफ़ नोट छपने का साल
2- स्वच्छ भारत का लोगो नारे के साथ
3- भाषा पैनल
4- देवनागरी में 50 रुपये दाएं कोने में
5- पिछले हिस्से में हंपी की रथ के साथ तस्वीर।
6.इस नोट का साइज 66 मिमी x 135 मिमी है।

chat bot
आपका साथी