Monsoon Rain in Delhi: दिल्ली-NCR में कब दस्तक देगा मानसून, यहां पढ़िए- IMD की ताजा भविष्यवाणी

Delhi Weather Rain News Update 21 और 22 जून को प्री-मानसून की बारिश हो सकती है। ऐसे में गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को जल्द राहत मिल सकती है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 01:09 PM (IST)
Monsoon Rain in Delhi: दिल्ली-NCR में कब दस्तक देगा मानसून, यहां पढ़िए- IMD की ताजा भविष्यवाणी
Monsoon Rain in Delhi: दिल्ली-NCR में कब दस्तक देगा मानसून, यहां पढ़िए- IMD की ताजा भविष्यवाणी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क।  Delhi Weather, Rain News Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले सप्ताह 23 से 25 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में मानसून के दस्तक देने के आसार बन रहे हैं। वहीं, इससे पहले 21 और 22 जून को प्री-मानसून की बारिश हो सकती है। ऐसे में गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को जल्द राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में न केवल मानसून दस्तक देने वाला है, बल्कि लोगों को प्री-मानसून की बारिश से भी हल्की राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 10 दिनों के दौरान मानसून भी दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा और जमकर बारिश होगी। इससे पहले प्री-मानसून की भी बारिश होगी और यह बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आएगी। खासकर उमस से परेशान लोगों के लिए यह बारिश किस वरदान के समान होगी।

20-21 को होगी प्री-मानसून की बारिश

स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) का दिल्ली-एनसीआर के मौसम और बारिश को लेकर कहना है कि एक अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से 20 और 21 को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी बारिश हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्री मानसून की बारिश होगी। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर में 30 जून से पहले दस्तक देगा मानसून

मौसम विज्ञानी महेश पलावत का यह भी कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी मानसून जून के अंतिम सप्ताह में ही दस्तक देगा। उन्होंने कहा है कि इस बार भी 27 से 30 के बीच कभी भी दिल्ली-एनसीआर में मानसून दस्तक दे देगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि इस साल मानसून के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भी अच्छी बारिश होगी। महेश पलावत की मानें तो इस बार देशभर में मानसून की अच्छी बारिश होगी।

मानसून के दौरान दिल्ली जमकर बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में मानसून तय समय पर दस्तक देगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मानें तो 23 से 25 जून के बीच दिल्ली में मानसून को दस्तक देनी की संभावना है। इसके बाद गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो सकती है।

उमस से मिल सकती है राहत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, प्री-मानसून की बारिश हो या फिर मानसून की बारिश, इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।  बता दें कि दिल्ली में इसी महीने के आखिर तक मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। वहीं, तब तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। वहीं, 
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कई दिनों तक उमस भरी गर्मी का माहौल बना रहेगा।

आज भी छाए रहेंगे बादल, नहीं होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों की तरह ही मंगलवार को भी आंशिक रूप से बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। इस बीच न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसी के साथ शनिवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्का इजाफा ही होगा। जाहिर है कि अगले एक सप्ताह के दौरान तो गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली।

Delhi Coronavirus Railway News: कई तरह की खूबियों से लैस होंगे रेलवे के आइसोलेशन कोच

chat bot
आपका साथी