दिल्ली की इस सड़क पर 7 मिनट से ज्यादा रुकना है मना, वरना लगेगा 100 तक फाइन

इस सड़क पर सात मिनट के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा आठ से 15 मिनट के लिए 50 रुपये 15 मिनट से 30 मिनट तक के लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 01:59 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 01:59 PM (IST)
दिल्ली की इस सड़क पर 7 मिनट से ज्यादा रुकना है मना, वरना लगेगा 100 तक फाइन
दिल्ली की इस सड़क पर 7 मिनट से ज्यादा रुकना है मना, वरना लगेगा 100 तक फाइन
नई दिल्ली, जेएनएन। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर ऑटो व टैक्सी की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। स्टेशन के बाहर जाम लगने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए अजमेरी गेट की ओर नई सड़क बनाई गई है। अजमेरी गेट और पहाड़गंज की ओर से तीन लेन बनाए गए हैं।

नए नियम के मुताबिक, पिक एंड ड्रॉप लेन में सात मिनट से ज्यादा रुकने वाले वाहनों से शुल्क लिया जाएगा। यह काम निजी एजेंसी को दिया जाएगा। फिलहाल तीन महीने के लिए टेंडर दिया जा रहा है। 16 मई को टेंडर खुलेगा। जब तक ठेका नहीं दिया जाता तब तक वाहन चालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कितने समय का कितना लगेगा शुल्क

ठेका मिलने के बाद पहले सात मिनट के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, आठ से 15 मिनट के लिए 50 रुपये, 15 मिनट से 30 मिनट तक के लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा। इससे ज्यादा देर होने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी