मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को बताया अधिकारी, फिर युवती से ठगे एक करोड़ से ज्यादा रुपये

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष नवंबर महीने में एक मेट्रोमोनियल साइट पर उसकी जान पहचान एक युवक से हुई। उसने कहा कि वह अमेरिका का रहने वाला है। इन दिनों वह संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत है जिसके बाद ठगी की गई।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 03:51 PM (IST)
मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को बताया अधिकारी, फिर युवती से ठगे एक करोड़ से ज्यादा रुपये
शादी करने की बात कहकर युवती से मांगने लगा मदद, 1.31 करोड़ ठगे

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत बताकर एक शख्स ने एक युवती को कहा कि वह उनसे शादी करना चाहता है। युवती को भरोसे में लेने के बाद आरोपित ने बहाने बनाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। संदेह होने पर युवती ने आरोपित को पैसे भेजने बंद कर दिए। लेकिन पैसे भेजने का सिलसिला जैसे ही बंद हुआ, आरोपित धमकी देने लगा। परेशान होकर पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दी है। अभी तक आरोपित शख्स युवती से 1.31 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। यह रकम आरोपित ने 30 खातों में जमा करवाए। पश्चिम विहार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बात बंद होने पर मिली धमकी

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष नवंबर महीने में एक मेट्रोमोनियल साइट पर उसकी जान पहचान एक युवक से हुई। उसने कहा कि वह अमेरिका का रहने वाला है। इन दिनों वह संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत है। इसके बाद दोनों की बात वाट्सएप पर होने लगी। उसने कहा कि वह सीरिया में है। लेकिन जल्द ही वह युवती से मुलाकात करना चाहता है।

पहले मांगी फ्लाइट की टिकट 

उसने कहा कि अमेरिका जाने से पहले वह भारत आकर युवती से मिलना चाहता है। इसके बाद उसने समस्याएं बतानी शुरू कर दी। उसने कहा कि सीरिया में हालात सही नहीं है, जिस कारण वह अभी बैंक से संपर्क नहीं कर पा रहा है। ऐसे में उसे रुपये की जरूरत है। इन रुपयों से वह टिकट लेगा और अन्य कार्य करेगा। उसने युवती को एक नंबर देकर उसपर फ्लाइट टिकट के पैसे भेजने के लिए कहा। इसके बाद युवती से कई मदों में पैसे मांगे गए।

धमकी मिलने के बाद युवती पहुंची थाने, पुलिस ने शुरू की जांच

लाखों रुपये गंवाने के बाद युवती को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पैसा देना बंद कर दिया। लेकिन जैसे ही युवती ने पैसे भेजने बंद किए, उसके बाद से युवती को धमकी मिलने लगी। हाल फिलहाल भी उसने 23 हजार डालर युवती को देने को कहा। उसके बाद 17 जनवरी को पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की।

chat bot
आपका साथी