गुस्से में 'आप' के कार्यकर्ता, कपिल बोले- जेल जाने के डर से केजरीवाल ने मांगी माफी

केजरीवाल के साथ रहे एक कार्यकर्ता की मानें तो केजरीवाल के फैसले से किए धरे पर पानी फिर गया है। जिस तेजी से 'आप' आगे बढ़ी थी, उससे अधिक तेजी से नीचे जा रही है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 07:31 AM (IST)
गुस्से में 'आप' के कार्यकर्ता, कपिल बोले- जेल जाने के डर से केजरीवाल ने मांगी माफी
गुस्से में 'आप' के कार्यकर्ता, कपिल बोले- जेल जाने के डर से केजरीवाल ने मांगी माफी

नई दिल्ली [जेएनएन]। पंजाब में हुई बगावत को लेकर 'आप' के दिल्ली मुख्यालय में भी माहौल गरमा रहा है। केजरीवाल की माफी पर 'आप' के बगावती नेता खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। वहीं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आपस में चर्चा कर अपनी अपनी खीझ निकाल रहे हैं। केजरीवाल की नीतियों के चलते पार्टी के समर्पित रहे कई कार्यकर्ता अपने घर बैठ चुके हैं। मगर जो लोग अब भी केजरीवाल के साथ लगे हैं वे माफी मामले में गुस्से से भरे बैठे हैं। मगर अनुशासनात्मक कार्रवाई के डर से कुछ बोल नहीं रहे हैं।

पानी फिर गया है

'आप' की स्थापना के समय से केजरीवाल के साथ रहे एक कार्यकर्ता की मानें तो केजरीवाल के इस फैसले से किए धरे पर पानी फिर गया है। जिस तेजी से 'आप' आगे बढ़ी थी, उससे अधिक तेजी से नीचे जा रही है। इसमें केजरीवाल ही मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब उनके सभी कथन और दावे झूठे माने जा रहे हैं।

विश्वास ने कहा कि वह लड़ते रहेंगे मुकदमे

केजरीवाल की लाइन से अलग हटकर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के बाद कुमार विश्वास ने भी साफ कहा है कि उन पर भी मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं। मगर वह किसी भी मुकदमे में माफी नहीं मांगेंगे। उनका कहना है कि मुकदमों के कारण मैं लगातार अपने शो निरस्त कर अपने सभी केसों की सुनवाई में भाग ले रहा हूं। ये केस 2013, 2014 व 2015 में चुनाव प्रचार के दौरान किए गए थे। मैंने इनमें आम आदमी पार्टी की लीगल टीम की मदद नहीं ली है। इस लड़ाई को मैं जारी रखूंगा।

कपिल मिश्रा ने आतिशी मरलेना को लिया आड़े हाथ

'आप' के नाराज विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने माफी मामले में केजरीवाल का समर्थन करने पर 'आप' नेता व दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री की सलाहकार आतिशी मरलेना को आड़े हाथों लिया है। मरलेना ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि अदालतों में खराब हो रहे समय को बचाने के लिए माफी मांगी है। इस पर मिश्रा ने कहा कि अपने ही वालंटियर्स और एमएलए से कितना बड़ा झूठ बोल रही हैं आप। मजीठिया केस में केजरीवाल को पेशी से छूट थी। उन्हें अगले चार माह में सिर्फ तीन दिन कोर्ट जाना था। मिश्रा ने खुली चुनौती दी कि मुख्यमंत्री की कोर्ट की सभी तारीखें सार्वजनिक करें। केजरीवाल ने समय बचाने के लिए नहीं बल्कि जेल जाने के डर से माफी मांगी है। माफी नहीं मांगते तो उनका जेल जाना पक्का था।

मजीठिया के पैर छूकर आशीष खेतान ने मांगी थी माफी

एक ट्वीट में कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि उनके पास पूरी सूचना है कि इस मामले में 13 तारीख को चंडीगढ़ में मजीठिया के पैर छू कर आशीष खेतान ने माफी मांगी थी। 

यह भी पढ़ें: बगावत के माहौल में पंजाब के 'आप' विधायक दिल्ली तलब, जारी है बैठकों का दौर

chat bot
आपका साथी