दिल्लीः एक दिसंबर से खुलेगा मैडम तुसाद संग्रहालय, जानें कितने की होगी टिकट

रीगल बिल्डिंग में बने मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रवेश के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 28 Sep 2017 12:17 PM (IST) Updated:Thu, 28 Sep 2017 12:20 PM (IST)
दिल्लीः एक दिसंबर से खुलेगा मैडम तुसाद संग्रहालय, जानें कितने की होगी टिकट
दिल्लीः एक दिसंबर से खुलेगा मैडम तुसाद संग्रहालय, जानें कितने की होगी टिकट

नई दिल्ली (जेएनएन)। कनॉट प्लेस में बना मैडम तुसाद संग्रहालय एक दिसंबर से खुलेगा। रीगल बिल्डिंग में बने मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रवेश के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। पहले बुकिंग करने पर विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

टिकट की कीमत अभी बड़ों के लिए 860 रुपये और बच्चों के लिए 660 रुपये तय की गई है। खरीदार टिकट खरीद की तारीख से साल भर के अंदर एक बार कभी भी म्यूजियम में जा सकेंगे, लेकिन सेंटर के खुलने के बाद टिकट एक तय तारीख के लिए दिए जाएंगे और इनकी कीमत 960 रुपये और बच्चों के लिए 760 रुपये होगी।

संग्रहालय की सेल्स एंड मार्केटिंग हेड सबिया गुलाटी इसे मनोरंजन के नए युग का आगाज मानती है। संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, श्रेया घोषाल, मधुबाला, आशा भोसले, कपिल देव और मिल्खा सिंह के मोम के पुतले देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस अब मैडम तुसाद म्यूजियम में, जानें कौन

chat bot
आपका साथी