Coronavirus Delhi News Update: 24 घंटे में सामने आए 1366 नए मामले, अब तक 905 की मौत; 31309 हुए मरीज

Coronavirus Delhi News Update दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इनमें एक्टिव मामले 18543 हैं तो 11861 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 08:02 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 09:11 AM (IST)
Coronavirus Delhi News Update: 24 घंटे में सामने आए 1366 नए मामले, अब तक 905 की मौत; 31309 हुए मरीज
Coronavirus Delhi News Update: 24 घंटे में सामने आए 1366 नए मामले, अब तक 905 की मौत; 31309 हुए मरीज

नई दिल्ली, एएनआइ।  Coronavirus Delhi News Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1366 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 31309 हो गई है, जबकि अब तक 905 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें एक्टिव मामले 18543 हैं तो 11861 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था। 

वहीं, दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के साथ-साथ हॉट स्पॉट की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में 6 हॉट स्पॉट और बढ़ गए हैं। अब यह संख्या 200 हो गई है। दिल्ली में अब हॉट स्पॉट की कुल संख्या 280 हो चुकी है।

इसमें से 43 हॉट स्पॉट को कोरोना मुक्त हो जाने के बाद सील जोन से अलग किया जा चुका है। जबकि 37 हॉट स्पॉट स्केलिंग डाउन में हैं। यानी इन्हें हॉट स्पॉट जोन से हटाया नहीं गया है। मगर नए मरीज नहीं आने से यहा आवाजाही शुरू कर दी गई है। हालांकि स्क्रीनिंग का काम चल रहा है।

दिल्ली के साथ देशभर के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्सों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। एम्स प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाम को प्रदर्शन खत्म कर दिया। बता दें कि नर्सिंग यूनियन के अनुसार इस मामले पर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के साथ बैठक हुई। उन्होंने मागे पूरी करने का आश्वासन दिया है।

इसी के साथ नर्सिंग यूनियन ने बुधवार से घोषित अपनी हडताल वापस ले ली है। इससे एम्स प्रशासन के साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत मिली है। नर्सिंग यूनियन का कहना था कि कोविड वार्ड में एसी का इस्तेमाल भी नहीं होता। ऐसे में पीपीई किट पहनकर लगातार छह घटे तक ड्यूटी करना मुश्किल होता है। इसलिए वे चार घटे का ड्यूटी रोस्टर तैयार करने सहित कई अन्य मागे कर रहे थे। 

chat bot
आपका साथी