दिल्ली- NCR के कई इलाकों में 'राहत की बारिश', मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बारिश ने लोगों सो गर्मी से राहत दी। दोपहर को दिल्ली नोएडा और नूंह में बारिश हुई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 09:25 PM (IST)
दिल्ली- NCR के कई इलाकों में 'राहत की बारिश', मौसम हुआ सुहावना
दिल्ली- NCR के कई इलाकों में 'राहत की बारिश', मौसम हुआ सुहावना

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। जानकारी के अनुसार, दोपहर को दिल्ली, नोएडा और नूंह में बारिश हुई। बारिश के बाद अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। बारिश से बचने के लिए लोग पेड़ों के नीचे खड़े हो गए वहीं, कई लोग बारिश में भीग भी गए। 

इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि रविवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है।

बारिश से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से परेशान थे। मौसम विभाग के मुताबित, शनिवार को दिल्ली में तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक है। जबकि आर्द्रता 80 से 63 फीसद के बीच रही।

वहीं, हरियाणा के नूंह में भी कई जगहों पर बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर बहुत कम लोग देखे गए।बता दें कि उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासी सोमवार को राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन बारिश नहीं हुई। लोग दिन भर पसीना-पसीना होते रहे। धूप में निकलना भी दूभर था।

सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली के पालम में सबसे ज्यादा 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 54 से 81 फीसद रहा।

मौसम विभाग ने की रविवार को बारिश की भविष्यवाणी
मंगलवार को बादलों की आवाजाही दिनभर बनी रही। लेकिन बारिश नहीं हुई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 29 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक के लिए जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दिल्ली में अच्छी बारिश की उम्मीद कम है। इस बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश ही हो सकती है।

प्रदूषण से राहत बरकरार
दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 108 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के  लिए यहां करें क्‍लिक

 

chat bot
आपका साथी