DU में छठीं कटआफ के दाखिले का अंतिम दिन आज

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी छठीं कटआफ के तहत अब तक 53 हजार से अधिक दाखिले हो चुके हैं। जिनमें 51 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी फीस भी जमा कर दी है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 10:16 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 10:16 AM (IST)
DU में छठीं कटआफ के दाखिले का अंतिम दिन आज
DU में छठीं कटआफ के दाखिले का अंतिम दिन आज

नई दिल्ली [ जेएनएन ] । दिल्ली विश्वविद्यालय में छठीं कटआफ के बाद अब दाखिले का अंतिम दिन 25 जुलाई है। इसके बाद भी यदि सामान्य वर्ग में सीटें बचती हैं तो डीयू आगे कटआफ निकालने पर विचार कर सकता है अन्यथा अब सामान्य वर्ग में कोई कटआफ नहीं निक लने की संभावना है।

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी छठीं कटआफ के तहत अब तक 53 हजार से अधिक दाखिले हो चुके हैं। जिनमें 51 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी फीस भी जमा कर दी है।

यह भी पढ़ें: DU मिशन एडमिशन

आरक्षित वर्ग की सीटें खाली हो जाने की स्थिति में डीयू ने पहले भी स्पष्ट किया है कि वह 31 जुलाई से एक स्पेशल ड्राइव निकालेगा। 

इसमें आरक्षित वर्ग के बचे हुए उन छात्रों को मौका मिलेगा जो किसी कारण दाखिला नहीं ले पाए थे। हो सकता है इनके लिए कटआफ और कम कर दी जाए।
यह ड्राइव 5 अगस्त तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी