चर्चित खिलाड़ी की पत्नी ने मौत को गले लगाने से पहले कही यह 'अजब' बात

खुदकुशी से पहले का ललिता का एक आडियो-वीडियो संदेश सामने आया है, जिसमें ललिता ने अपना दर्द बयान किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 12:26 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:15 PM (IST)
चर्चित खिलाड़ी की पत्नी ने मौत को गले लगाने से पहले कही यह 'अजब' बात

नई दिल्ली (जेएनएन)। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित छिल्लर की पत्नी ललिता की खुदकुशी मामले में नए-नए राज सामने आ रहे हैं। खुदकुशी से पहले का ललिता का एक आडियो-वीडियो संदेश सामने आया है, जिसमें ललिता ने अपना दर्द बयान किया है।

ललिता (27 साल) ने दो घंटे का ऑडियो और 25 मिनट का वीडियो संदेश मरने से पहले रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि छोटी-छोटी बातों पर भी उसे प्रताड़ित किया जाता था। उसने आत्महत्या नोट में अपने ससुराल वालों और पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हैरानी की बात है कि ऑडियो संदेश में ललिता ने पति रोहित कुमार को दोषी नहीं ठहराने के साथ कुछ नहीं कहने की भी बात लिखी है।

किस कबड्डी खिलाड़ी की पत्नी ने किया सुसाइड, देखें तस्वीरें

यहां पर बता दें कि रोहित कुमार की पत्नी ललिता (27) का शव मंगलवार शाम नांगलोई स्थित अपने घर में पंखे से लटकता हुआ मिला था। ललिता ने छह महीने पहले ही मार्च में रोहित कुमार से शादी की थी, जो प्रो.कबड्डी लीग में बेंगलुरू बुल्स का प्रतिनिधित्व करता है।

राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की पत्नी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से घेरे में पति

अब इस मामले में दिल्ली पुलिस का एक दल रोहित की गिरफ्तारी के लिए मुंबई जा रहा है. था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहित मुंबई में नौसेना में कार्यरत है। रोहित और उसके अभिभावकों को गिरफ्तार करने के लिए दो दल बनाए गए हैं। एक दल रोहित को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई जा रहा है, वहीं दूसरा दल उन जगहों पर छापे मार रहा है, जहां उसके माता-पिता के होने की संभावना है। रोहित प्रो-कबड्डी लीग में बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करता है।

इससे पहले ललिता ने अपने सुसाइड नोट भी लिखा और ढाई घंटे का ऑडियो भी रिकार्ड किया। इसके बाद अपने मायके में फांसी लगा ली। ललिता के पिता करन सिंह का कहना है कि रोहित के घरवाले कभी उससे सोने का कड़ा मांगते, कभी कार, कभी कुछ और मेरी बेटी बहुत परेशान थी।

बताया जा रहा है कि कुछ निजी वजहों से ललिता की पहली शादी कई साल पहले टूट चुकी थी। फिर ललिता और रोहित संपर्क में आए थे।

बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स की तरफ से कबड्डी खेलते-खेलते रोहित ने तरक्की तो हासिल की, लेकिन वो ललिता से दूर चला गया।

chat bot
आपका साथी