सलमान खान के शो Bigg Boss से चर्चा में आए बाबा ओम को दिल्ली HC से झटका

बाबा ओम ने 22 अप्रैल को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरा था। दस्तावेजों की जांच के बाद उनका नामांकन रद कर दिया गया था।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 07:53 AM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 08:18 AM (IST)
सलमान खान के शो Bigg Boss से चर्चा में आए बाबा ओम को दिल्ली HC से झटका
सलमान खान के शो Bigg Boss से चर्चा में आए बाबा ओम को दिल्ली HC से झटका

नई दिल्ली, जेएनएन। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र निरस्त होने को चुनौती देने वाली सदाचारी साई बाबा ओम की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने सुनवाई करते हुए कहा कि मामले पर निर्वाचन आयोग सुनवाई कर चुका है और बाबा ओम आयोग के समक्ष अपना पक्ष रख चुके हैं। ऐसे में इस याचिका पर सुनवाई की जरूरत नहीं है। बाबा ओम ने 22 अप्रैल को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरा था। दस्तावेजों की जांच के बाद उनका नामांकन रद कर दिया गया था।

यहां पर बता दें कि विवादित बयानों और अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वयंभू बाबा स्वामी ओम ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। 'बिग बॉस' के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम ने कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू-विरोधी रवैये के खिलाफ लड़ेंगे जिन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू को हिंदू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक के पीछे भागते दिखाया गया था।

यहां पर याद दिला दें कि स्वामी ओम ने बिग बॉस में हिस्सा लेते हुए बाकी प्रतिभागियों लगातार भिड़ते नजर आए थे। यहां तक कि उसने बिग बॉग को होस्ट कर रहे सलमान खान तक को नहीं बख्शा और उनके साथ भी बदतमीजी की थी। इसके बाद उन्हें शो से ही बाहर कर दिया गया था। 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी