जानिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस माह कहां-कहां जाएंगी ट्रेनें, कितनी बढ़ाई गई इनकी संख्या

आठ मई को दिल्ली से रामेश्वरम 18 मई को गुजरात के द्वारका और 28 मई को जगन्नाथपुरी के लिए ट्रेंने सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 58 हजार लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 04 May 2022 02:13 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2022 02:13 PM (IST)
जानिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस माह कहां-कहां जाएंगी ट्रेनें, कितनी बढ़ाई गई इनकी संख्या
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत इस माह तीन तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेनें रवाना होंगी। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली के बुजुर्ग रविवार को रामेश्वरम के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत इस माह तीन तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेनें रवाना होंगी। अभी तक 58 ट्रेनें दिल्ली से यात्रा के लिए रवाना हो चुकी हैं। इनमें 58 हजार बुजुर्गों ने यात्रा की है। वहीं इस माह के अंत तक इन ट्रेनों की संख्या बढ़कर 61 हो जाएगी।

दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल का कहना है कि आठ मई को दिल्ली से रामेश्वरम, 18 मई को गुजरात के द्वारका और 28 मई को जगन्नाथपुरी के लिए ट्रेंने सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 58 हजार लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं और उन्हें तीर्थ स्थलों पर जाने का मौका मिला है।

दिल्ली सरकार ने 12 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी, पहली ट्रेन दिल्ली से अमृतसर के लिए भेजी गई थी। इस दौरान रामेश्वरम के लिए सबसे ज्यादा ट्रेनें जा चुकी हैं। तीर्थ यात्रियों में महिलाओं की संख्या 68 प्रतिशत से ज्यादा है।

पहली ट्रेन अमृतसर के लिए हुई थी रवाना

मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत पहली ट्रेन गत जुलाई में सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना की थी। एक व्यक्ति केवल एक बार इस योजना का लाभ उठा सकता है। बुजुर्गो की मांग पर दूसरे चरण में अब सरकार ने तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, द्वारकाधीश और शिरडी आदि की भी यात्रा कराई जाएगी। इस योजना में सबसे अधिक आवेदन रामेश्वरम के लिए आए हैं।

chat bot
आपका साथी