Weather Update: अब गर्मी दस्तक देने के लिए तैयार, जानिए- कब से बढ़ेगा तापमान

मौसम में उतार-चढ़ाव से दिन में गर्मी तो शाम ढलते ही सर्दी का अहसास शुरू हो जाता है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जल्द ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और गर्मी परेशान करेगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 12:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 01:58 PM (IST)
Weather Update: अब गर्मी दस्तक देने के लिए तैयार, जानिए- कब से बढ़ेगा तापमान
Weather Update: अब गर्मी दस्तक देने के लिए तैयार, जानिए- कब से बढ़ेगा तापमान

नई दिल्ली, जेएनएन। Weather Update दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम में बड़ी तेजी बदलाव हो रहा है। जहां एक ओर सुबह-शाम बेहद हल्की सर्दी महसूस हो रही है, तो वहीं दोपहर में तेज धूप परेशान करने लगी है। इस बीच मौसम तेजी से बदलाव हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, 26 मार्च के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। पारा 35 के पार पहुंच जाएगा। 

मौसम में उतार-चढ़ाव का आलम यह है कि कभी गर्मी होती है तो शाम ढलते ही सर्दी का अहसास शुरू हो जाता है। होली के दिन सुबह लोगों ने सर्दी महसूस की, लेकिन कुछ  ही घंटों बाद तेज धूप होने लगी और सर्दी फुर्र हो गई।

वहीं, बुधवार और बृहस्पतिवार को तापमान में इजाफा होेने के बाद शुक्रवार को फिर पारा गिरा, जिसकी वजह से पिछले चार सालों के दौरान 22 मार्च सबसे ठंडा रहा। यह अलग बात है कि पांच साल पहले 2014 को छोड़ दें तो 2011 तक 22 मार्च को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रहा। 

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तेज हवाएं कम कर रही तेज धूप का असर

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जल्द ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और गर्मी परेशान करना शुरू कर देगी। सूरज तेज धूप के साथ शनिवार को भी लोगों को परेशान कर रहा है, लेकिन धूप गर्म का कुछ असर कम किए हुए है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सुबह से ही सूरज की तेज धूप के बीच तेज हवाएं चलती रही, जिसके चलते मौसम बेहतर अहसास कराता रहा। 

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) पहले ही यह भविष्यवाणी कर चुका है कि मार्च से मई के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में  तापमान सामान्य ही रहेगा। बता दें कि वर्ष 2018 में गर्मी ने लोगों को बेहद परेशान किया था, वहीं आंधियों के चलते उत्तर भारत के राज्यों में तकरीबन 500 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें यूपी में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरें पढ़ें यहां, बस एक क्लिक पर

chat bot
आपका साथी