दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, संसद भवन परिसर में भी भर गया पानी

संसद भवन और केंद्रीय सचिवालय के आस-पास इतनी बारिश हुई की संसद के बाहर जलभराव हो गया।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 01:54 PM (IST)
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, संसद भवन परिसर में भी भर गया पानी
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, संसद भवन परिसर में भी भर गया पानी

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही उमस के चलते बुरा हाल रहा, वहीं सुबह 10 बजे के आसपास दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जमकर बारिश हुई। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, संसद भवन और केंद्रीय सचिवालय के आस-पास इतनी ज्यादा बारिश हुई कि संसद परिसर व उसके बाहर जलभराव हो गया। ऐसे में बारिश के बीच सांसदों को संसद में प्रवेश करना पड़ा। 

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से तापमान कुछ डिग्री कम हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। बारिश होने से दिल्ली के तापमान में तो कमी आई है, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां संसद में जारी है। बता दें कि लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा चल रही है। इस पर शाम को वोटिंग होगी।

जानिये- कब से होगी दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, मिलेगी उमस से राहत
विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 21 से 25 जुलाई के बीच ठीकठाक बारिश हो सकती है। बता दें कि बारिश नहीं होने के चलते दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गर्मी और उमस का मौसम बना हुआ है, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। 

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 21 जुलाई से 25 जुलाई तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। 

25 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से बारिश का दौर शुरू होगा जो कम से कम 25 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान सबसे तेज बारिश 21 और 22 जुलाई को होने की संभावना है। इस वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिलेगी।

19 फीसद कम हुई है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अब तक दिल्ली में सामान्य से 19 फीसद बारिश कम हुई है। इस समय मानसून ट्रफ दिल्ली के दक्षिण से उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। इससे पहले दिल्ली में 16 जुलाई को ठीक-ठाक बारिश हुई थी। गुरुवार तक मानसून ट्रफ उत्तर की तरफ पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा जिससे दिल्ली एनसीआर में बारिश शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी