Delhi Govt Electric Car Offers: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें केजरीवाल सरकार का ऑफर, होगा आपको डबल फायदा

Delhi Govt Electric Car Offers इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को केजरीवाल सरकार डबल फायदा देने जा रही है। स्विच दिल्ली अभियान के सातवें सप्ताह में व्यावसायिक वाहन मालिकों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करने को लेकर जागरूक किया जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 04:15 PM (IST)
Delhi Govt Electric Car Offers: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें केजरीवाल सरकार का ऑफर, होगा आपको डबल फायदा
इलेक्ट्रिक वाहन से राष्ट्रीय राजधानी की हवा बेहतर होगी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी के लोगों को व्यावसायिक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल, दिल्ली सरकार ऐसे लोगों को पांच फीसद ब्याज पर ऋण देने की योजना शुरू करेगी। इसके लिए वित्त निगम ने प्रस्ताव तैयार कर योजना लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली वालों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इन वाहनों को व्यस्त समय में नो-एंट्री में चलने की छूट भी मिलेगी।

स्विच दिल्ली अभियान के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर

स्विच दिल्ली अभियान के सातवें सप्ताह में व्यावसायिक वाहन मालिकों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। दिल्ली में व्यावसायिक वाहन बड़ी संख्या में चलते हैं और ये प्रदूषण का कारण बनते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में इन वाहनों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील किया जाएगा।

दिल्ली सरकार दे रही वित्तीय प्रोत्साहन

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि ईवी नीति के तहत डीजल-पेट्रोल के व्यावसायिक वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं। वाणिज्यिक कंपनियां यदि इन वाहनों का इस्तेमाल करती हैं तो उन्हें दिल्ली सरकार वित्तीय प्रोत्साहन दे रही है। इस नीति के तहत सभी श्रेणियों के दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया माल वाहन, माल वाहक, इलेक्ट्रिक रिक्शा, इलेक्ट्रिक गाडिय़ां, इलेक्ट्रिक-कार वित्तीय प्रोत्साहन लेने के योग्य हैं।

 Holi & Holika Dahan Date Time: जानिये- होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, 499 साल बाद बना है ये योग

इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग से बेहतर होगी राजधानी की हवा

इलेक्ट्रिक वाहन से न केवल राष्ट्रीय राजधानी की हवा बेहतर होगी, बल्कि वाहन मालिकों को आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहिया वाहन को इलेक्ट्रिक में शिफ्ट करने से मालिक को सालाना 22 हजार रुपये की बचत होगी। गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली वित्त निगम (डीएफसी) के माध्यम से दी जाने वाली ब्याज दर को घटाकर पांच फीसद करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस की योजना की जल्द घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी