Delhi Violence: जानें दीपक दहिया के बारे में, जिनके सामने पिस्टल लिए खड़ा था दंगाई शाहरुख

Delhi Violence हिंसा के दौरान दंगाई शाहरुख ने जिस पुलिसकर्मी के सामने पिस्टल तानी और फिर उसे देखकर दूसरी तरफ चला गया था वह पुलिसकर्मी मीडिया के सामने आ गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 07:57 PM (IST)
Delhi Violence: जानें दीपक दहिया के बारे में, जिनके सामने पिस्टल लिए खड़ा था दंगाई शाहरुख
Delhi Violence: जानें दीपक दहिया के बारे में, जिनके सामने पिस्टल लिए खड़ा था दंगाई शाहरुख

नई दिल्ली, एएनआइ। Delhi Violence: उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान दंगाई शाहरुख ने जिस पुलिसकर्मी के सामने पिस्टल तानी और फिर उसे देखकर दूसरी तरफ चला गया था, वह पुलिसकर्मी दीपक दहिया (Deepak Dahiya) मीडिया के सामने आया और उसने उस क्षण के बारे में बताया है। 

दिल्ली पुलिस में तैनात दीपक दहिया ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा कि जब मैंने उसे (शाहरुख) को अपने करीब आते हुए देखा तो मैंने अपना हाथ में डंडा थामकर उसे डराने की कोशिश की। इसमें मुझे कामयाबी भी मिली। इसके बाद शाहरुख ने दूसरी ओर एक राउंड फायर किया और फिर वह चला गया।

हालात से निपटने के लिए दी जाती है ट्रेनिंग

पुलिसकर्मी दीपक दहिया की मानें तो उन जैसे पुलिसवालों को ऐसे हालात में इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे हम मुश्किलात का सामना कर सकें। इसका नमूना सोमवार को हुई हिंसा के दौरान दीपक दहिया ने उस समय पेश किया जब शाहरुख नाम का सख्स हिंसक प्रदर्शन के दौरान सामने आ गया और उसने पुलिसकर्मी के सामने ही पिस्टल लहरानी शुरू कर दी। इसके बाद दीपक हिम्मत दिखाते हुए उसके सामने निडर खड़े रहे, जिससे शाहरुख वहां से चला गया।

31 साल के दीपक दहिया हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। सोनीपत निवासी दीपक वर्ष, 2012 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए। इसके बाद से वह लगातार दिल्ली में कई जगहोंं पर तैनात रहे हैं। उन्होंंने हेड कांस्टेबल की परीक्षा पास की है और फिलहाल वह वजीराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं।  दीपक दहिया के परिवार में ज्यादातर लोग सुरक्षा से जुड़े पेशे में हैं। दीपक के पिता इंडिय कोस्ट गार्ड में सालों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनके 2 छोटे भाई, एक दिल्ली पुलिस में ही तैनात हैं तो दूसरा कोस्ट गार्ड में है। दीपक दहिया शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी घरेलू महिला हैं।
chat bot
आपका साथी