केंद्रीय विद्यालय में नौकरी देने के नाम पर हो रही ठगी, स्‍कूल को मिली कई शिकायतें

केवीएस के पास फोन और ई-मेल के जरिये आवेदकों की ओर से ऐसी काफी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग उन्हें फोन कर साक्षात्कार के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 07:30 AM (IST)
केंद्रीय विद्यालय में नौकरी देने के नाम पर हो रही ठगी, स्‍कूल को मिली कई शिकायतें
केंद्रीय विद्यालय में नौकरी देने के नाम पर हो रही ठगी, स्‍कूल को मिली कई शिकायतें
नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शिक्षक सहित दूसरे पदों की भर्ती को लेकर आयोजित होने वाले साक्षात्कार को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फर्जी फोन कॉल को लेकर आगाह किया गया है।

कहा गया है कि केवीएस की ओर से किसी को कोई फोन नहीं किया जा रहा है। साफ है कि यदि कॉल आते हैं तो वे फर्जी होंगे। ऐसे कॉल की शिकायत संगठन मुख्यालय या स्थानीय थाने में दर्ज कराएं।

दरअसल, केवीएस के पास फोन और ई-मेल के जरिये आवेदकों की ओर से ऐसी काफी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग उन्हें फोन कर साक्षात्कार के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि संगठन ने हाल ही में शिक्षक और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें अभी साक्षात्कार होना बाकी है। संगठन ने आवेदकों को भरोसा भी दिलाया है कि भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी।

chat bot
आपका साथी