दिल्ली में सीवर की सफाई करने वाले मजदूरों को मुफ्त में सेफ्टी किट देगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार सीवर की सफाई करने वाले मजदूरों को मुफ्त में सेफ्टी किट देगी। मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 05:45 PM (IST)
दिल्ली में सीवर की सफाई करने वाले मजदूरों को मुफ्त में सेफ्टी किट देगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली में सीवर की सफाई करने वाले मजदूरों को मुफ्त में सेफ्टी किट देगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सीवर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सीवर की सफाई करने वाले मजदूरों को मुफ्त में सेफ्टी किट देगी।

केजरीवाल ने कहा कि सीवर की सफाई करने वाले मजदूरों को जान जोखिम में डालकर काम करना होता है इसलिए सरकार ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त में सेफ्टी किट्स देने का फैसला किया है।

सीवर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में करीब चार हजार मजदूरों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले 50 फीसद सीवर लाइनें थीं जोकि अब बढ़कर 80 फीसद हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले 58 फीसद कॉलोनियों में पीने योग्य पानी पहुंचता था जोकि अब बढ़कर 93 फीसद हो गया है। अगले साल सभी कॉलोनियों में पीने योग्य पानी पहुंच जाएगा।

उधर, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा कि सीवर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने का मकसद मजदूरों को सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी देना था। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में करीब बारह हजार कर्मचारी हैं जिनमें से चार हजार लोग इस कार्यशाला में शामिल हुए।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी