IRCTC Special Train: रेलवे चलाएगा पर्यटकों के लिए विशेष ट्रेन, मिलेगी हर कोच में CCTV और पैर मसाज की सुविधा

अधिकांश नियमित ट्रेनें विशेष ट्रेन के रूप में पटरी पर लौट आई हैं। इसके साथ ही घूमने के शौकीन लोगों के लिए पर्यटक विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। कई शहरों से पर्यटक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 01:09 PM (IST)
IRCTC Special Train: रेलवे चलाएगा पर्यटकों के लिए विशेष ट्रेन, मिलेगी हर कोच में CCTV और पैर मसाज की सुविधा
फरवरी में चलेंगी ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू आफ यूनिटी और पधारो राजस्थान

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। कोरोना के मामले और इसे लेकर लोगों में डर अब दोनों कम होने लगे हैं। इससे पर्यटन क्षेत्र में भी रौनक लौट रही है। इसकी झलक पटरी पर उतर रही पर्यटक विशेष ट्रेनों से भी मिल रही है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) द्वारा चलाई जाने वाली इन विशेष ट्रेनों को पर्यटक भी पसंद कर रहे है। इससे उत्साहित आइआरसीटीसी फरवरी के पहले पखवाड़े में इस तरह की दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी चंडीगढ़ से चलेगी। वहीं, पधारो राजस्थान दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी।

हवाई यात्रा पैकेज को लेकर भी है उत्साह

कोरोना संकट की वजह से रेलवे की नियमित ट्रेनों की आवाजाही रोकने के साथ ही पर्यटक विशेष ट्रेनों का परिचालन भी बंद हो गया था। अब स्थिति बदल रही है। अधिकांश नियमित ट्रेनें विशेष ट्रेन के रूप में पटरी पर लौट आई हैं। इसके साथ ही घूमने के शौकीन लोगों के लिए पर्यटक विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। आइआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि केरल, गोवा, कश्मीर, अंडमान, गुजरात और उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए फरवरी व मार्च माह के लिए शुरू किए गए हवाई यात्रा पैकेज पूरी तरह से आरक्षित हो चुके हैं। इसे देखते हुए कुछ अन्य टूर पैकेज की घोषणा जल्द की जाएगी। कई शहरों से पर्यटक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

चुकाना होगा अच्छा खासा किराया

चंडीगढ़ से 12 फरवरी को रवाना होने वाली ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू आफ यूनिटी विशेष ट्रेन से यात्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। यह प्रथम श्रेणी वातानुकूलित ट्रेन है और इसका किराया प्रति यात्री 26,790 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही स्टैच्यू आफ यूनिटी भी देख सकेंगे। 12 फरवरी को पधारो राजस्थान विशेष ट्रेन सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। चार रात और पांच दिन की यात्रा में पर्यटक राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर का भ्रमण करेंगे। द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच वाली इस ट्रेन में सफर करने के लिए प्रति यात्री 22,830 रुपये किराया चुकाना होगा। इन दोनों ट्रेनों के किराया में भोजन, होटल में ठहरना और रेलवे स्टेशन से पर्यटक स्थलों पर ले जाने की सुविधा और यात्री बीमा शामिल है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का भी पूरा पालन किया जाएगा।

ट्रेन में मिलेगी मसाज की सुविधा

ट्रेन में आधुनिक रसोई घर (पेंट्री कार), दो भोजनालय, कोच में शॉवर युक्त स्नानागार, सेंसर आधारित शौचालय और पैरों में मसाज की सुविधा होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी