INX media Case: पी चिदंबरम की न्‍यायिक हिरासत 17 अक्‍टूबर तक बढ़ी

INX Media Case कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम की मुश्‍किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार कोर्ट ने उनकी न्‍यायिक हिरासत की अवधि 17 तक बढा दी है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 04:07 PM (IST)
INX media Case: पी चिदंबरम की न्‍यायिक हिरासत 17 अक्‍टूबर तक बढ़ी
INX media Case: पी चिदंबरम की न्‍यायिक हिरासत 17 अक्‍टूबर तक बढ़ी

नई दिल्‍ली, एएनआइ। INX Media Case: आइएनएक्‍स मीडिया केस में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) की मुश्‍किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार दिल्‍ली की कोर्ट ने उनकी न्‍यायिक हिरासत को 17 अक्‍टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि पी चिदंबरम फिलहाल दिल्‍ली की तिहार जेल में बंद हैं। दिल्‍ली की स्‍पेशल कोर्ट ने सीबीआइ की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

घर का खाना खाने की मांग

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने दिल्‍ली की राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में अर्जी दायर कर घर के खाने की मांग की थी। उन्‍होंने कहा था कि उनकी सेहत खराब है इसलिए उन्‍हें घर का खाना चाहिए।

कब से हैं गिरफ्तार

आइएनएक्स मीडिया घोटाले के आरोप में चिदंबरम को सीबीआइ की टीम ने बड़े ही नाटकीय तरीके से 21 अगस्त को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआइ की टीम ने उन्‍हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची थी मगर वह वहां नहीं मिले जबकि कांग्रेस दफ्तर में उन्‍होंने प्रेसवार्ता कर सबको चौंका दिया था। हालांकि कुछ देर बाद सीबीआइ की टीम दीवार फांद कर घर में घुस कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था। कई दिनों तक रिमांड पर रखने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। चिदंबरम की नियमित जमानत याचिका इससे पहले हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है।

क्‍या है आइएनएक्‍स मीडिया केस 

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने सत्‍ता में रहते हुए अपने पद का दुरपयोग किया। बात साल 2007 की है। उन पर आरोप है कि  उन्‍होंने रिश्वत लेकर INX मीडिया को 305 करोड़ रुपए लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। इस मामले में इडी और सीबीआइ सहित कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। पिछले साल ही सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की थी।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी