देश के इस रेलवे टर्मिनल की जल्द बदलेगी सूरत, यात्रियों के ठहरने के लिए परिसर में बनेगा होटल

Anand Vihar railway station दिल्ली के आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर सामान्य प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। इसके साथ ही एक होटल भी बनाया जाएगा उसे तीन सितारा बनाया जाए या बजट होटल तैयार किया जाए इस पर मंथन करना बाकी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 08:27 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 08:27 AM (IST)
देश के इस रेलवे टर्मिनल की जल्द बदलेगी सूरत, यात्रियों के ठहरने के लिए परिसर में बनेगा होटल
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे टर्मिनल की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [आशीष गुप्ता]। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे टर्मिनल की जल्द ही सूरत बदलने वाली है। दरअसल, रेलवे टर्मिनल को हवाई अड्डे की तर्ज पर पुनर्विकसित करने की योजना जल्द आगे बढ़ेगी। भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (Indian Railway Station Development Corporation) निजी सहभागिता से इसे पुनर्विकसित के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित करने की प्रक्रिया दिसंबर तक शुरू होगी।

इस योजना के बाबत आइआरएसडीसी के सीईओ एसके लोहिया ने बताया कि अभी इस टर्मिनल में प्रवेश और निकासी के लिए एक रास्ता है। पुनर्विकास योजना में प्रवेश और निकासी के रास्ते को अलग किया जाएगा। सामान्य प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। एक होटल भी बनाया जाएगा, उसे तीन सितारा बनाया जाए या बजट होटल तैयार किया जाए, इस पर मंथन करना बाकी है। यहां की जरूरत के हिसाब से तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने की वजह से इस योजना पर काम नहीं हो सका था। अब स्थिति सामान्य हो गई है। ऐसे में काम जोर पकड़ेगा।

240 करोड़ रुपये आएगी लागत

रेलवे टर्मिनल को पुनर्विकसित करने पर करीब 240 करोड़ रुपये की लागत आएगी। आइआरएसडीसी के सीईओ ने बताया कि इसके लिए सरकार पर आर्थिक बोझ नहीं डाला जाएगा। पुनर्विकास की योजना का खाका और शर्ते आइआरएसडीसी की होंगी। उस पर निजी एजेंसी अपने संसाधन और आर्थिक योगदान से स्टेशन का विस्तार करेगी। लागत वसूली के लिए उसे स्टेशन बिल्डिंग में कई तरह की व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्माण शुरू होने की तिथि से तीन साल में काम पूरा किया जाएगा।

यार्ड की तरफ होगा पुनर्विकास

रेलव टर्मिनल का पुनर्विकास यार्ड की तरफ खाली जगह पर किया जाएगा। इस बार बहुमंजिला इमारत बनाई जाएगी, जिससे रेलवे टर्मिनल पर यात्री सुविधाओं के लिए पर्याप्त जगह दी जा सके। इसके अलावा व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाया जा सके। कितनी मंजिला इमारत बनेगी, यह नक्शा बनने के बाद तय होगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी