दिल्ली में हिमाचल प्रदेश से आएगा पानी, बदले में डीडीए देगा जमीन

डीडीए ने इसके लिए द्वारका में जगह तय की है और प्रस्ताव हिमाचल सरकार को भेजा जा रहा है। इसके बाद हिमाचल सरकार अपने हिस्से में से दिल्ली जल बोर्ड को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 09:02 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 10:21 AM (IST)
दिल्ली में हिमाचल प्रदेश से आएगा पानी, बदले में डीडीए देगा जमीन
दिल्ली में हिमाचल प्रदेश से आएगा पानी, बदले में डीडीए देगा जमीन

नई दिल्ली, जेएनएन। नई कॉलोनियों में पेयजल किल्लत दूर करने को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हिमाचल प्रदेश से हाथ मिलाया है। दोनों के बीच बनी सहमति के तहत हिमाचल प्रदेश को डीडीए दिल्ली में जमीन उपलब्ध करवाएगा, बदले में दिल्ली को अतिरिक्त पानी मिलेगा। इस पानी की एक निर्धारित मात्रा डीडीए की नई कॉलोनियों में जाएगी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने वहां से दिल्ली आने वालों के लिए यहां अतिरिक्त भवन बनाने की मांग डीडीए से की है।

डीडीए ने इसके लिए द्वारका में जगह तय की है और प्रस्ताव हिमाचल सरकार को भेजा जा रहा है। इसके बाद हिमाचल सरकार अपने हिस्से में से दिल्ली जल बोर्ड को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएगी। इस पानी में से एक तय हिस्सा जल बोर्ड डीडीए की नई कॉलोनियों को उपलब्ध करवाएगा। इसी समझौते को लेकर बुधवार को हिमाचल भवन में अहम बैठक भी हुई। इसमें हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा डीडीए और जल बोर्ड के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी