छात्रा ने PM मोदी को लिखा खत, स्कूल के कर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

पत्र में लिखा है कि उक्त कर्मचारियों ने वीडियो दिखा कर उकसाया और उसका यौन शोषण किया। आरोपी स्कूल में भी छेड़छाड़ करते थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 24 Sep 2017 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 25 Sep 2017 08:30 AM (IST)
छात्रा ने PM मोदी को लिखा खत, स्कूल के कर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
छात्रा ने PM मोदी को लिखा खत, स्कूल के कर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

सोनीपत (जेएनएन)। हरियाणा के गोहाना के एक निजी स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर स्कूल के दो कर्मचारियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों सुखबीर और कर्मबीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह विरोधियों की साजिश भी हो सकती है।

छात्रा ने पत्र की प्रतियां सोनीपत के एसपी और सदर थाने के एसएचओ के साथ स्कूल के निदेशक को भी भेजी हैं। पत्र में निदेशक से आग्रह किया गया है कि यदि उनको पत्र पहले मिल जाए, तो दोनों कर्मचारियों को पुलिस को सौंप दिया जाए।

Haryana: Student of Om Public School in Sonipat allegedly gangraped by two members of the school staff. Victim writes to PM for justice pic.twitter.com/T0lxAoOp2P

— ANI (@ANI) September 24, 2017

यह भी पढ़ेंः बेटी ने घर में घुसे चोर से ही बना लिया शारीरिक संबंध, जानिये इसके पीछे का राज

पत्र में लिखा है कि उक्त कर्मचारियों ने वीडियो दिखा कर उकसाया और उसका यौन शोषण किया। आरोपी स्कूल में भी छेड़छाड़ करते थे और उसे गोहाना के एक होटल में ले गए थे। दोनों ने उसे अपनी दोस्त को भी बुलाने के लिए भी कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया।

पत्र में लिखा है कि वह सुसाइड करना चाहती थी, पर उसकी दोस्त ने उसका हौसला बढ़ाया। ग्रामीण क्षेत्र की होने के कारण उसने अपने घर पर भी कुछ नहीं बताया है। उसे डर है कि कहीं उसका भाई उसे मार दे।

पत्र के अंत में लिखा है कि निदेशक मैडम पत्र मिलने पर दोनों कर्मचारियों को पुलिस में दे देना। अगर कोई एक्शन नहीं हुआ तो मैं स्कूल में आत्महत्या कर लूंगी, जिसकी जिम्मेदार निदेशक होगी।

शहर थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि पत्र के आधार पर स्कूल कर्मचारी सुखबीर व कर्मबीर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्लास इंचार्ज से भी की थी शिकायत

छात्रा ने पत्र में लिखा है कि उसने घटना के संबंध में क्लास इंचार्ज से बात की थी। क्लास इंचार्ज ने प्राचार्य से बातचीत करने को कहा। कई बार पूछने पर इंचार्ज ने कहा कि प्राचार्य बोले, ये तो चलता है।

छात्रा ने पीएम मोदी को खत लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार

गोहाना के आेम पब्लिक स्कूल में ⁠⁠⁠यौन शोषण मामले में छात्रा के द्वारा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख कर अपनी व सहेली की सुरक्षा की गुहार लगाई।

वहीं, इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधक कमेटी व स्कूल प्राचार्य ने इसे स्कूल के खिलाफ साजिश करार दिया है। प्राचार्य मंजीत खास व एमडी निर्मल लाठर ने कहा कि स्कूल को बदनाम करने के लिए साजिश रची गई है। यह घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। फिर भी ऐसा हुआ तो हम बच्ची के साथ हैं। उनको हर तरह की सुविधा देंगे। हमने खुद ही आरोपी कर्मियों को पुलिस के हवाले किया है।

यहां पर बता दें कि शनिवार देर शाम मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी