Good News: सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हजारों छात्रों को दिल्‍ली सरकार का तोहफा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न विषयों की अध्ययन सामग्री हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध है वैसे ही अब यह अध्ययन सामग्री उर्दू में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:47 AM (IST)
Good News: सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हजारों छात्रों को दिल्‍ली सरकार का तोहफा
Good News: सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हजारों छात्रों को दिल्‍ली सरकार का तोहफा

नई दिल्ली, जेएनएन। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी के विभिन्न विश्वविद्यालयों के उर्दू पढ़ने वाले छात्रों के साथ मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए उर्दू भाषा में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।

हिंदी, अंग्रेजी के बाद अब उर्दू में मिलेगी अध्‍ययन सामग्री

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और छात्रों की मुलाकात का कार्यक्रम उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित किया गया था। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न विषयों की अध्ययन सामग्री हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध है वैसे ही अब यह अध्ययन सामग्री उर्दू में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

छात्रों ने बताई समस्‍या

इस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया में बीए उर्दू में उच्च अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र ने उन्हें बताया कि इस विषय की महत्ता कम है। इसलिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जल्‍द मिलेगी कोचिंग की व्‍यवस्‍था

इसी वजह से बीए में उर्दू के बाद उन्होंने एमए समाजशास्त्र से किया। इस पर सिसोदिया ने उर्दू अकादमी के अधिकारियों को इन छात्रों के लिए जल्द कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध करने को कहा।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी