SC की सख्ती के बाद उपहार अग्निकांड में गोपाल अंसल ने किया सरेंडर

गोपाल अंसल तिहाड़ की जेल संख्या एक में पहुंचे, जहां से स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें जेल संख्या तीन में रखा गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 07:31 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 07:36 AM (IST)
SC की सख्ती के बाद उपहार अग्निकांड में गोपाल अंसल ने किया सरेंडर
SC की सख्ती के बाद उपहार अग्निकांड में गोपाल अंसल ने किया सरेंडर

नई दिल्ली (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद उपहार सिनेमा कांड में एक साल की सजा पाए गोपाल अंसल ने सोमवार शाम को ही समर्पण कर दिया। वह तिहाड़ की जेल संख्या एक में पहुंचे, जहां से स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें जेल संख्या तीन में रखा गया है।

इससे पहले मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और एसके कौल की खंडपीठ ने गोपाल अंसल को समर्पण करने के लिए और समय देने से मना कर दिया। 69 वर्षीय गोपाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की है।

समर्पण के लिए कुछ और समय दिया जाए। खंडपीठ ने गोपाल की दया याचिका के शीघ्र निपटारे का निर्देश देने का आग्रह भी ठुकरा दिया। पीठ ने कहा कि वह इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती, क्योंकि यह राष्ट्रपति के अधिकार क्षेत्र में आता है।

chat bot
आपका साथी