14 फरवरी से इंडियन रेलवे लाखों यात्रियों को देने जा रहा सुविधा, पेंट्री कार में कर सकेंगे खाना आर्डर

Indian Railway News कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों में यह सेवा बंद कर दी गई थी। संक्रमण के मामले कम होने पर रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आइआरसीटीसी) चरणबद्ध तरीके से यह सेवा शुरू कर रहा है।

By Santosh Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 11 Feb 2022 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 11 Feb 2022 10:06 PM (IST)
14 फरवरी से इंडियन रेलवे लाखों यात्रियों को देने जा रहा सुविधा, पेंट्री कार में कर सकेंगे खाना आर्डर
Indian Railway News : ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा भोजन ।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 14 फरवरी से लगभग साढ़े पांच सौ ट्रेनों में पका हुआ भोजन मिलने लगेगा। कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों में यह सेवा बंद कर दी गई थी। संक्रमण के मामले कम होने पर रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आइआरसीटीसी) चरणबद्ध तरीके से यह सेवा शुरू कर रहा है।

अभी ई कैटरिंग से खाना मंगा रहे थे रेल यात्री

पिछले वर्ष ट्रेनों में ई कैटरिंग की सेवा शुरू कर दी गई थी, लेकिन पेंट्री कार में पका हुआ भोजन शुरू नहीं हुआ था। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों को या तो अपने साथ भोजन लेकर यात्रा करनी पड़ती थी या फिर ई कैटरिंग से मंगाना पड़ता था।

रेलवे बोर्ड ने दी अनुमति

रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद 21 दिसंबर से करीब 30 प्रतिशत ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की गई थी। 22 जनवरी तक 80 प्रतिशत ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई थी। अन्य ट्रेनों में भी 14 फरवरी से यात्रियों को भोजन मिलने लगेगा।

कोरोना से बचाव के लिए नियमों का हो रहा सख्ती से पालन

आइआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि इस समय राजधानी, शताब्दी, दुरंतो सहित 428 ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा मिल रही है। खाना बनाने व उसे परोसने में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

कोरोना के कारण लगा था प्रतिबंध

बता दें कि कोरोना महामारी आने के बाद केंद्र सरकार ने लाकडाउन लगाया था। जिसके कारण कुछ समय के लिए रेलवे के पहिए थम गए थे। संक्रमण से बचने के लिए रेलवे ने कंबल और खाने की सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया था। जैसे ही देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, भारतीय रेलवे एक बार फिर से अपनी पुरानी सुविधाओं को यात्रियों के लिए शुरू कर रहा है।

यह भी पढ़ें : चीनी सेना को जवाब देने के लिए भारतीय सेना हुई और सक्षम, मिले अत्याधुनिक हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां

chat bot
आपका साथी