भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई, चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न होंः गंभीर

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न जुड़ा हो।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 01:13 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 01:13 PM (IST)
भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई, चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न होंः गंभीर
भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई, चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न होंः गंभीर

नई दिल्ली, एएनआइ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन को लेकर उत्तर-पूर्वी जिले के मौजपुर, जाफराबाद और अन्य इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों पर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि लोगों को उकसाने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न जुड़ा हो।

पटपड़गंज स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराए गए डीसीपी अमित शर्मा का हाल जानने के बाद पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हिंसा के लिए उकसाने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन होना चाहिए। फर्क नहीं पड़ता कि वह शख्स कौन है या फिर किस पार्टी से जुड़ा है। बता दें कि जाफराबाद में सोमवार को हुई हिंसा में डीसीपी अमित शर्मा और एक एसीपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अमित शर्मा को गंभीर चोटें आयी थी।

दरअसल 22 जनवरी को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे रोड पर धरने पर बैठ गई थी। जाफराबाद और चांद बाग में रोड बंद किए जाने के खिलाफ भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बयान दिया था। उन्होंने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर रोड नहीं खुलवाए जाते हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के बाद वे इसके खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।

बता दें कि उत्तर-पूर्वी जिले में दो गुटों की हिंसा में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें एक हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं। हिंसा ग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाकों में तैनात हैं। सीएम केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है। 

chat bot
आपका साथी