Friendship Day: कुमार विश्‍वास ने ट्वीट कर बताया 'प्‍यार और दोस्‍ती' में फर्क, युवाओं ने कहा वाह

Friendship Day 2019 फ्रेंडशिप डे पर कुमार विश्‍वास ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है। रविवार को फ्रेंडशिप डे युवा धूमधाम से मना रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 02:16 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 08:02 PM (IST)
Friendship Day: कुमार विश्‍वास ने ट्वीट कर बताया 'प्‍यार और दोस्‍ती' में फर्क, युवाओं ने कहा वाह
Friendship Day: कुमार विश्‍वास ने ट्वीट कर बताया 'प्‍यार और दोस्‍ती' में फर्क, युवाओं ने कहा वाह

नई दिल्‍ली, जेएनएन। अगस्‍त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) मनाया जाता है। चार अगस्‍त को इस साल फ्रेंडशिप डे युवा धूमधाम से मना रहे हैं। इस बार फ्रेंडशिप डे पर कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है। यह ट्वीट अब लोगों के द्वारा रीट्विट किया जा रहा है।

कुमार विश्‍वास ने फ्रेंडशिप डे पर युवाओं के नाम संदेश में बहुत ही खूबसूरत शब्‍दों को पिरो कर लिखा है कि ''बात करो रूठे यारों से सन्‍नाटे से डर जाते हैं... प्‍यार अकेला जी सकता है, दोस्‍त अकेले मर जाते हैं।'' उन्‍होंने आगे लिखा कि श्री कृष्‍ण-सुदामा से अशफाक-बिस्‍मिल तक जीने वाले भारत को दिन-विशेष की आवश्‍यकता तो नहीं पर किसी भी परंपरा में यदि ऐसा कोई दिन है तो इस दिन किसी दोस्‍त के गम बांटे।

उनकी बात पर कई युवाओं ने भी सहमति जताते हुए कहा कि हां दोस्‍ती के दिन मायने नहीं रखता है। दोस्‍ती को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है।

ऐसे हुई थी शुरुआत
इसकी शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। हालांकि, इसको वैधता प्रदान करने का काम 27 अप्रैल, 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने प्रदान किया। संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली ने 30 जुलाई को हर साल फ्रेंडशिप मनाने की घोषणा की, लेकिन अलग-अलग देशों में यह अलग-अलग समय पर मनाया जाता है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी